Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले के बाद घिरे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. जहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी है. जो कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में रेप-हत्या मामले से निपटने में वित्तीय अनियमितताओं और लापरवाही के लिए जांच के दायरे में हैं. 


आईएमए ने बयान जारी करते हुए कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन की तरफ से गठित समिति ने बुधवार (28 अगस्त) को ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में उसके बाद के घटनाक्रम पर खुद संज्ञान लेते हुए विचार किया. जिसके बाद आईएमए महासचिव अशोकन के साथ पीड़िता के माता-पिता से उनके घर पर मिले थे.


संदीप घोष के खिलाफ डॉक्टरों के संघों ने की थी एक्शन की मांग


इस दौरान आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन द्वारा गठित अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से कोलकाता शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही आदेश में कहा गया है, आईएमए बंगाल राज्य शाखा के साथ-साथ डॉक्टरों के कुछ संघों ने भी आपके द्वारा पूरे पेशे को बदनाम करने की प्रकृति का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की है.


जानिए IMA ने संदीप घोष की सदस्यता क्यों निलंबित की?


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का कहना है कि उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता से मुलाकात की. जहां कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष द्वारा स्थिति को संभालने के तरीके के बारे में माता-पिता ने शिकायत की. जिसमें उन्होंने कहा कि "उनके साथ अपने व्यवहार में निभाई गई जिम्मेदारी के तौर पर मामले को उचित तरीके से संभालने में संवेदनशीलता की कमी है.


भ्रष्टाचार के मामले की भी जांच कर रही CBI


सीबीआई ने डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में संदीप घोष से पूछताछ की है, साथ ही लाइ-डिटेक्टर टेस्ट भी किया है. हालांकि, संदीप घोष पर डॉक्टर की हत्या के संबंध में कोई आरोप नहीं है. मगर, उन्हें गैर-जमानती भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें: Karnataka Premium Liquor prices : इस राज्य में प्रीमियम शराब हुई और सस्ती, चीयर्स करने वालों के लिए आई गुड न्यूज