Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की देशभर में कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है. महिला सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है तो वहीं टीएमसी नेता कुणाल घोष ने सीबीआई जांच पर ही सवाल उठा दिए हैं.


केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कोलकाता रेप मर्डर केस पर कहा, 'मैं मानता हूं कि ये बहुत ही शर्मनाक बात है जहां महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध देखने को मिल रहे हैं. हमारी संस्कृति और हमारा इतिहास क्या है? चाहे हमारा ज्ञान हो, समृद्धि हो या शक्ति हो, हर चीज को स्त्रीलिंग में देखते हैं और उसका पूजा करते हैं. देश में महिलाओं के खिलाफ ऐसे मामले देखने को मिले.'


'किन शब्दों में करूं निंदा'


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'इस मानसिकता का विरोध करने के लिए कितने कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया जाए, मुझे तो ये भी नहीं पता और कैसे इससे छुटकारा पाया जाए. सख्त कानून बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है समाज के अंदर चेतना पैदा हो. महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान पैदा करने की भी जरुरत है.'


'संस्कृति और इतिहास की जानकारी नहीं है'


उन्होंने कहा, 'ऐसे अपराधों का एक बड़ा कारण मैं ये मानता हूं कि हमें अपनी संस्कृति और इतिहास की जानकारी नहीं है. हमारा समाज तो ऐसा होना चाहिए कि जहां महिलाओं के खिलाफ ऐसा कुकर्म करने की कोई कल्पना भी न कर सके. हमारी सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर अगर नजर डालें तो पुरुष को इतना भी अधिकार नहीं है कि महिला से ये कह सके कि 'मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.' पुरुष अपनी नियत बता सकता है लेकिन फैसला करने का पूरा अधिकार महिला को है. मुझे तो शर्मिंदगी महसूस होती है जब इस मामले पर बात होती है. इस देश का इतिहास, संस्कृति महिलाओं से एक बेहतर व्यवहार का अधिकारी है.'


ये भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: 'कोलकाता रेप की जांच को...', सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने कपिल सिब्बल पर लगाए गंभीर आरोप