Kolkata Doctor Rape Case LIVE: सिलीगुड़ी में मशाल लेकर सड़कों पर नारी शक्ति, आज जन्माष्टमी के चलते प्रदर्शन नहीं करेगी बीजेपी
Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता रेप कांड पर जारी हुआ बवाल अभी बरकरार है. पश्चिम बंगाल सरकार के मनाने के बावजूद बिना सुरक्षा आश्वासन दिए डॉक्टर्स काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं.
LIVE
Background
Kolkata Doctor Rape Murder Case LIVE Updates: पश्चिम बंगाल की राजधानी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में देशभर में बवाल जारी है. सीबीआई ने जब से केस को संभाला है, तब से ही जांच में तेजी देखने को मिल रही है. सीबीआई पहले ही कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जमा कर चुकी है और एक-एक करके अब आरोपियों से लंबी पूछताछ चल रही है. सीबीआई को उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.
शनिवार (24 अगस्त) को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष, महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के वक्त ड्यूटी पर तैनात रहे चार डॉक्टर्स और आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट किया गया. सियालदाह कोर्ट ने जब आरोपी संजय का पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने के लिए सीबीआई को इजाजत दी थी तो वह रोने लगा था. हालांकि, कल के बाद आज यानी रविवार (25 अगस्त) को भी सीबीआई आरोपी संजय का पॉलीग्राफी टेस्ट करने वाली है, ताकि सच सामने आ सके.
कोलकाता में डॉक्टर्स का प्रदर्शन दो हफ्ते से ज्यादा वक्त से चल रहा है. ऐसे में सरकार इसे समाप्त करवाने का भरकस प्रयास कर रही है. इस सिलसिले में प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों और पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. हालांकि, ये बैठक सार्थक नहीं रही है, क्योंकि डॉक्टर्स पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और प्रदर्शन जारी रखने वाले हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि देश के कई डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी-अपनी हड़ताल खत्म कर दी है.
डॉक्टर्स के प्रदर्शन का असर पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा देखने को मिल रहा है. सरकारी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता मेडिकल सेंटर एंड हॉस्पिटल (केएमसीएच) समेत कोलकाता के सभी बड़े अस्पताल हड़ताल से प्रभावित हैं. सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से अपील की है कि वे काम पर लौट जाएं और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया गया है. डॉक्टर्स के हालात जानने के लिए टास्क फोर्स भी गठित हुई है.
कोलकाता मामले पर सिसायत भी खूब जमकर देखने को मिल रही है. बीजेपी लगातार इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को घेर रही है. उनके ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि ममता के नेतृत्व में राज्य की कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है. कोलकाता रेप-मर्डर मामले से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
Doctor's Protest Updates: महिलाओं ने मशाल मार्च निकाला
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर सिलीगुड़ी के फुलेश्वरी में महिलाओं ने मशाल मार्च निकाला.
#WATCH | West Bengal: Women in Siliguri's Fuleswari held a 'Mashal March' demanding justice in the RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case pic.twitter.com/cYwEFff9hK
— ANI (@ANI) August 25, 2024
Doctor's Protest Updates: सीबीआई ने कहा- बहुत सबूत मिले हैं
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में CBI जांच जारी हैं. जब सीबीआई से पूछा गया कि क्या उन्हें कुछ ठोस सबूत मिले हैं, तो एक अधिकारी ने कहा, "बहुत कुछ है."
Doctor's Protest Updates: मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बीजेपी करेगी प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "कल कृष्ण जन्माष्टमी है इसलिए हम प्रदर्शन नहीं करेंगे. 27 तारीख को छात्रों का प्रदर्शन होगा. हमने पुलिस को 28 अगस्त को फिर से धर्मतल्ला में प्रदर्शन करने के लिए आवेदन दिया है, अगर पुलिस हमें अनुमति नहीं देती है तो हम कोर्ट जाएंगे... 29 तारीख को हम मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हर जिले में डीएम ऑफिस का घेराव करेंगे. हम 2 और 4 तारीख को भी प्रदर्शन करेंगे... मैंने लोगों से अपील की है कि वे कल शाम 6 से 7 बजे के बीच अपने घर में मृतक डॉक्टर की याद में एक दीया जलाएं..."
Doctor's Protest Updates: अभी तक सिर्फ एक गिरफ्तारी... क्या कर रही है CBI- टीएमसी सांसद
कोलकाता रेप-हत्या मामले में चल रही जांच के बीच टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, रेप-हत्या मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए, अब तक केवल एक गिरफ्तारी हुई है और वह भी कोलकाता पुलिस ने की है. सीबीआई क्या कर रही है?...जैसे-जैसे इसमें देरी हो रही है, राजनीति हो रही है..."
Doctor's Protest Updates: दुर्गा पूजा कमिटी को लेकर टीएमसी सांसद का बयान
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-हत्या मामले को लेकर दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा फंड से इनकार करने पर TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, "केवल राजनीति की जा रही है. दुर्गा पूजा न केवल हमारे लिए धर्म की बात है, बल्कि यह एक अर्थनीति है... इस चीज में सभी लोग किसी न किसी तरह शामिल हैं, जो इसमें विघ्न डालना चाहते हैं वो जनता के दुश्मन हैं."