Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए 70 से अधिक पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए जल्द से जल्द एक विशेष कानून लागू किए जाने की मांग की है. उन्होंने अस्पतालों में बेहतर सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करने की भी मांग की.


अशोक वैद, हर्ष महाजन, अनूप मिश्रा, एके ग्रोवर, अलका कृपलानी और मोहसिन वली जैसे प्रसिद्ध डॉक्टर्स ने इस खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल और व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र सरकार तुरंत एक अध्यादेश लाए ताकि स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा में शामिल लोगों के लिए कठोर से कठोर सजा सुनिश्चित की जा सके.


मेडिकल संस्थानों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग


कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रेप और हत्या की वारदात के बाद देशभर में बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रख्यात डॉक्टर्स ने मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करने और अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों में सुरक्षा उपाय बढ़ाने का भी आग्रह किया. पत्र लिखने वालों में आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव और एम्स, दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी शामिल हैं.


पीएम को लिखे लेटर में क्या बोले डॉक्टर?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘‘हम पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर हाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई भयावह घटना के बारे में गहरी चिंता और पीड़ा के साथ आपको लिख रहे हैं. हमारे देश के प्रमुख के रूप में, हम इस भयावह स्थिति को दूर करने के लिए आपसे तत्काल और व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं.’’


पत्र में कहा गया, ‘‘हम पूरी एकजुटता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं, जिसका दर्द और क्षति अकल्पनीय है. हम मेडिकल समुदाय को भी अपना पूरा समर्थन देते हैं, जो अपने काम के दौरान इस तरह की हिंसा का सामना कर रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुरक्षित रखा जाना चाहिए.’’


ये भी पढ़े :  Kolkata Rape Case: ममता सरकार पर मृतका के पिता ने उठा दिए सवाल, बोले- पहले ही जला दी थी बेटी की लाश, CM तो...