Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर से जुड़े केस में टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय पर गाज गिर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि रविवार (18 अगस्त, 2024) को उन्हें  शहर की पुलिस की ओर से दो नोटिस थमाए गए हैं.


सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि पहला नोटिस उन्हें दिया गया था और शाम चार बजे तक पुलिस के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया था. हालांकि, उन्होंने उसे नजरअंदाज किया, जिसके बाद सुखेंदु शेखर रॉय को दूसरा समन भेजा गया. इस नोटिस में उनसे कहा गया कि वह आज रात तक हर हाल में कोलकाता पुलिस मुख्यालय में पेश हों वरना उनके खिलाफ सख्त कानूनी एक्शन लिया जाएगा.


 'सोशल मीडिया पोस्ट हटाने को लेकर पुलिस दे रही धमकी'


आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह भरी पोस्ट लेकर पुलिस कई लोगों को नोटिस भेज चुकी है. अब इसे लेकर बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "राज्य के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से सोशल मीडिया यूजर्स को कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस और उनके साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से नोटिस मिल रहे हैं, जिसमें उन्हें कुछ पोस्ट हटाने का निर्देश दिया जा रहा है और उन्हें सख्त कार्रवाई की धमकी दी जा रही है."


शुवेंदु अधिकारी ने मुफ्त कानूनी सहायता देने का किया वादा


बीजेपी नेता ने दावा किया कि अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और हत्या की घटना से संबंधित सामग्री पोस्ट करने को लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 168 के तहत नोटिस मिल रहे है. उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि फ्री स्पीच हेल्दी डेमोक्रेसी की रीढ़ है. इसलिए यदि किसी को केवल अपनी राय पोस्ट करने के लिए परेशान किया जा रहा है और यदि पोस्ट पूरी तरह से अश्लील नहीं है, तो मैं मुफ्त में कानूनी सहायता देने के लिए तैयार हूं."


ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप कांड का SC ने लिया संज्ञान: अब CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई, जानें- अब तक के 10 बड़े अपडेट