Bengal Governor Meet Amit Shah: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या को लेकर टीएमसी सरकार घिरती जा रही है. घटना को लेकर बीजेपी लगातार कार्रवाई की मांग कर रही है. इन सब के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार (30 अगस्त) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही गृहमंत्री को घटनाक्रम की जानकारी दी.
इंडियंन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की “कार्रवाई” की मांग के बावजूद, सूत्रों का कहना है कि केंद्र “सावधानीपूर्वक उन कदमों पर विचार कर रहा है” जो वह उठा सकता है. हालांकि, इसने राज्य भर में बीजेपी के विरोध प्रदर्शनों के साथ राजनीतिक गर्मी को बना रखी है.
अभी तक नहीं है केंद्र सरकार की कोई निश्चित योजना
इस बीच इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक नेता ने कहा, "अभी तक कोई निश्चित योजना नहीं है और न ही अगले कदमों के बारे में स्पष्टता है. माना जा रहा है कि राज्यपाल ने भी पश्चिम बंगाल की स्थिति के बारे में केंद्र को जानकारी दी है, लेकिन कोई विशेष कार्रवाई का सुझाव नहीं दिया है."
जानिए गवर्नर बोस की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बैठक क्यों हुई रद्द?
पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी बोस को राज्य में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों के उठाए गए मुद्दों को उठाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलना था. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के डॉक्टरों की सुरक्षा और काम करने की स्थिति में सुधार के बारे में सिफारिशें करने के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन किए जाने के बाद, ये बैठक रद्द कर दी गई.
BJP लगातार कर रही TMC सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हालांकि, पश्चिम बंगाल बीजेपी सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार के खिलाफ "कड़ी" कार्रवाई की मांग कर रही है. इस बीच एक बीजेपी नेता ने कहा कि यह ऐसा समय है जब पूरा राज्य ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के खिलाफ हो गया है. ऐसे में कांग्रेस जैसे उनके सहयोगी दलों सहित लगभग हर पार्टी ने पश्चिम बंगाल में प्रशासन पर अपनी असहमति जताई है.
यह भी पढ़ेंः INS Arighat: भारत का 'INS अरिघात' पहुंचाएगा दुश्मनों को आघात! डरे-सहमे चीन ने सबमरीन को लेकर कही ये बात