West Bengal Junior doctors on Strike : पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर्स एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों ने राज्य सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आठ घंटे की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वे आज से यानी मंगलवार (1 अक्टूबर 2024) से पूरी तरह से काम बंद कर रहे हैं.


उन्होंने कहा है कि जब तक हमें सुरक्षा, रोगी सेवाओं में सुरक्षा नहीं मिल जाती तब तक हमारे पास अपनी हड़ताल जारी रखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. डॉक्टरों ने अपनी प्रेस रिलिजी में एक बार फिर से अपनी मांगें भी बताईं. डॉक्टरों ने रिलीज में 10 मांगों का जिक्र किया है. आइए जानते हैं, कौन सी हैं वो 10 मांगें.


जूनियर डॉक्टरों की 10 मांगें


1. अभया के न्याय के सवाल का जवाब बिना किसी देरी के तुरंत दिया जाना चाहिए.


2. स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रशासनिक अक्षमता और भ्रष्टाचार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और स्वास्थ्य सचिव को तुरंत उनके पद से हटाना चाहिए.


3. राज्य के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में तुरंत एक केंद्रीकृत रेफरल सिस्टम लागू किया जाना चाहिए.


4. प्रत्येक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक डिजिटल बेड वैकेंसी मॉनिटर की व्यवस्था होनी चाहिए.


5. प्रत्येक कॉलेज के आधार पर जूनियर डॉक्टरों के निर्वाचित प्रतिनिधित्व के साथ टास्क फोर्स का गठन सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में किया जाना चाहिए ताकि सीसीटीवी, ऑन-कॉल रूम और बाथरूम की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.


6. अस्पतालों में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए, साथ ही स्थायी महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जानी चाहिए.


7. अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के सभी खाली पदों को तुरंत भरा जाना चाहिए.


8. धमकी देने वाले लोगों की जांच करने और उन्हें सजा देने के लिए हर मेडिकल कॉलेज में जांच समितियां स्थापित की जानी चाहिए. राज्य स्तर पर भी एक जांच समिति का गठन किया जाना चाहिए.


9. हर मेडिकल कॉलेज में छात्र परिषदों के चुनाव तुरंत कराए जाने चाहिए. सभी कॉलेजों को आरडीए को मान्यता देनी चाहिए. कॉलेजों और अस्पतालों का प्रबंधन करने वाली सभी समितियों में छात्रों और जूनियर डॉक्टरों का निर्वाचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना चाहिए.


10. पश्चिम बंगाल नगर निगम और पश्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता की तुरंत जांच की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें


Israel-Lebanon Conflict: महज कुछ घंटो में इजरायल शुरू करेगा मौत का खेल! लेबनान के अंदर घुसकर हिजबुल्लाह को खत्म करने का पूरा प्लान अमेरिका को बताया