Kolkata Fire: बहुमंजिला इमारत में आग से 9 की मौत, मृतकों के परिवार को 10 लाख का मुआवजा और नौकरी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता आग हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने जान गंवाने वाले दमकल, रेलवे कर्मचारियों और पुलिसकर्मी को बहादुर बताते हुए श्रद्धांजलि दी है.मौके पर पहुंची सीएम ममता बनर्जी ने हालातों का जायजा लिया और मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने का एलान किया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हालातों का जायजा लिया और मृतकों के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता और परिजन को नौकरी देने का एलान किया. वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोस से भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिसवाले की मौत
रेलवे के ऑफिस वाली मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में आग के बाद चार फायर फाइटर, दो रेलवे कर्मचारी और एक पुलिसवाले समेत नौ लोगों की मौत हो गई. ये आग कल शाम करीब 6 बजे लगी थी. जिसके बाद दस से ज्यादा गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची. इस बिल्डिंग में पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है.
आग की वजह अब तक साफ नहीं
कोलकाता नगर निगम के महापौर फिरहाद हकीम और अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे. सुजीत बोस ने बताया कि कम जगह होने की वजह से आग बुझाने में दिक्कत हुई. मंत्री सुजीत बोस के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग से हादसा हुआ. उसकी तेरहवीं मंजिल पर ईस्टर्न रेलवे का ऑफिस है. आग की वजह अब तक साफ नहीं है.
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता आग हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने जान गंवाने वाले दमकल, रेलवे कर्मचारियों और पुलिसकर्मी को बहादुर बताते हुए श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें- West Bengal Opinion Poll: जानें, पश्चिम बंगाल चुनाव में कौन है जनता का सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार उत्तराखंड पर सियासी सस्पेंस फिलहाल खत्म, BJP ने कहा- सीएम पद को लेकर नहीं कोई रोषSincere condolences to the families of the 9 brave deceased including the 4 firefighters, 2 Railways personnel & a police ASI who have been fighting the fire at the Eastern Railways Strand road office in Kolkata.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 8, 2021