कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. घटना जगन्नाथ घाट इलाके की है जो कि हावड़ा ब्रिज के नजदीक है. घटना रात करीब 2 बजे की है. दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हालांकि, अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.


आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां लगातार प्रयास में जुटी हुई है. घटना स्थल पर राज्य के आग और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस भी पहुंच गए हैं.


दमकल टीम के अधिकारी ने बताया, ''केमिकल गोदाम में आग लगी है. किसी के मौत की कोई खबर नहीं है. मौके पर दमकल की 25 गाड़ियां मौजूद है. आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. गोदाम के अंदर घुसने में हमलोग सफल नहीं हो पा रहे हैं, बीच का छत भी आग में जलकर गिर गया है.''


आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में काला धुंआ भर गया है. आग के कारण कितने का नुकसाना हुआ है अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


विरोधियों को कुचलने के लिए किम जोंग उन की तरह काम करती हैं ममता बनर्जीः गिरिराज सिंह


कोलकाता: केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग, दमकल की 25 गाड़ियों मौके पर