कोलकाताः आईएससी (ISC) परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान और शहर की टॉपर बनने वाली ऋचा सिंह को बुधवार को अपनी उपलब्धि के लिए एक दिन के लिए कोलकाता पुलिस का 'डिप्टी कमिश्नर' बनाया गया. ऋचा सिंह जीडी बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन की छात्रा हैं.


ऋचा को 12वीं की परीक्षा में 99.25 % अंक मिले हैं. ऋचा को जब बुधवार 8 मई को एक दिन के लिए डीसीपी बनाया गया तो वह काफी खुश हुई. ऋचा सिंह गरियाहाट पुलिस स्टेशन के अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी राजेश सिंह की बेटी हैं.





ऋचा सिंह सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक शहर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्वी डिवीजन) की कुर्सी पर बैठीं. जब उनसे पूछा गया कि सीनियर अधिकारी होने के नाते आपने अपने पिता को क्या आदेश दिया? जवाब में ऋचा ने कहा कि मैंने उन्हें कहा कि जल्दी से वह घर लौट आएं.


आगे की पढ़ाई को लेकर उन्होंने बताया कि वह इतिहास और समाज शास्त्र विषय के साथ आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं. ऋचा सिंह यूपीएससी की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती हैं. ऋचा के पिता ने बताया कि जब मैंने उसे अपनी सीनीयर कुर्सी पर देखा तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा.


SC ने SSC की 2017 के परीक्षा परिणाम पर लगी रोक हटाई, छात्रों को मिली राहत


दीपेंद्र हुड्डा का आरोप, BJP विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है, तो मिला ये जवाब