Kolkata: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर कॉलेज और अस्पताल का केस पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि एक और महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. केस में आरोपी कैब ड्राइवर ने ऑनलाइन बुक की गई कैब कैंसिल करने पर महिला डॉक्टर को डराया, अश्लील वीडियो भेजा और गंभीर परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली.
मामला शुक्रवार (एक नवंबर, 2024) की रात आठ बजे के आसपास का है. ईएम बाईपास के कॉरपोरेट अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर ने इनड्राइव ऐप (In Drive Application) से एक कैब बुक की थी. पिकअप स्पॉट पर पहुंचने में देरी होने के कारण महिला डॉक्टर ने कैब कैंसिल कर दी. यह देख कैब ड्राइवर को गुस्सा आ गया और उसने महिला डॉक्टर को धमकी दी और एक अश्लील वीडियो मैसेज भेजा. कैब कैंसिल करने के बाद कैब ड्राइवर ने महिला को लगातार कई बार कॉल किया और अंत में उसे गंभीर परिणाम भुगतने तक की धमकी दे डाली.
साइबर सेल में शिकायत की दर्ज
घटना के बाद महिला डॉक्टर ने सीपी कोलकाता (पुलिस आयुक्त) और संयुक्त सीपी कोलकाता से पूरे मामले को लेकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की. महिला डॉक्टर ने साइबर सेल में भी ईमेल किया. इसके बाद आज पश्चिम बंगाल डॉक्टर फोरम के डॉक्टर सुनंदन बसु और डॉक्टर तन्मय बनर्जी ने दोपहर दो बजे एफआईआर दर्ज करने के लिए पूर्व जादवपुर पुलिस स्टेशन जाकर महिला डॉक्टर की मदद की, जहां पुलिस ने उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिए हैं.
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
पूरे मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराएं, जिसमें धारा 75 (यौन उत्पीड़न), धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और धारा 351 ( आपराधिक धमकी देना) लगाई है. पुलिस ने महिला डॉक्टर को आश्वासन दिया है कि उनकी ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी.