IPL 2024: केकेआर बना IPL चैंपियन तो सीएम ममता बनर्जी ने टीम को दिया ये खास मैसेज, जानें क्या कहा
Mamata Banerjee: केकेआर के IPL जीतने के बाद पश्चिम बंगाल के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. ममता बनर्जी ने भी इस जीत के लिए टीम को बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में ऐसी और आकर्षक जीतों की कामना की.
Celebration in West Bengal after KKR Won IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार (26 मई 2024) को खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद पूरे बंगाल में इसका जश्न दिखा. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस जीत के लिए टीम को बधाई दी.
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत ने पूरे बंगाल में जश्न का माहौल बना दिया है. मैं व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी को इस सीजन आईपीएल में उनके रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहती हूं. आने वाले वर्षों में ऐसी और आकर्षक जीतों की कामना करती हू."
Kolkata Knight Riders' win has brought about an air of celebration all across Bengal.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 26, 2024
I would like to personally congratulate the players, the support staff and the franchise for their record breaking performance in this season of the IPL.
Wishing for more such enchanting…
ममता सरकार के मंत्री ने भी दी बधाई
ममता बनर्जी के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत पर पूरे टीम को बधाई दी है. मनोज तिवारी ने एक्स पर लिखा, “चैंपियंस-3!!!! संभवतः केकेआर का आईपीएल जीतने वाला अब तक का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन! यह जश्न मनाने का समय है! पूरा कोलकाता पार्टी मूड में होगा!”
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏3️⃣𝐈𝐎𝐍𝐒!!!! 🏆🏆🏆
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) May 26, 2024
Possibly the most dominating performance ever to win an #IPL for @KKRiders! Take a bow... It's time to celebrate! The entire KOLKATA must be on party mood! 🙌🙌🙌#KKRvsSRH #IPLfinal #KKR #IPL2024 pic.twitter.com/5Eek7HV8Ar
लोगों में नहीं दिखा चक्रवात का डर
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में एक दिलचस्प स्थिति दिखाई दी. दरअसल, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, लेकिन सोमवार रात जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी, वैसे ही पश्चिम बंगाल में लोग जश्न मनाने लगे. लोग अपने घरों से बाहर निकले और आतिशबाजी भी की. सड़कों पर लोग अलग-अलग तरह से जश्न मनाते दिखे. किसी के चेहरे पर भी चक्रवात का डर नजर नहीं आ रहा था.
ये भी पढ़ें