Celebration in West Bengal after KKR Won IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार (26 मई 2024) को खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल-2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद पूरे बंगाल में इसका जश्न दिखा. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस जीत के लिए टीम को बधाई दी.


ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत ने पूरे बंगाल में जश्न का माहौल बना दिया है. मैं व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी को इस सीजन आईपीएल में उनके रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहती हूं. आने वाले वर्षों में ऐसी और आकर्षक जीतों की कामना करती हू."






ममता सरकार के मंत्री ने भी दी बधाई


ममता बनर्जी के अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत पर पूरे टीम को बधाई दी है. मनोज तिवारी ने एक्स पर लिखा, “चैंपियंस-3!!!!  संभवतः केकेआर का आईपीएल जीतने वाला अब तक का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन! यह जश्न मनाने का समय है! पूरा कोलकाता पार्टी मूड में होगा!”






लोगों में नहीं दिखा चक्रवात का डर 


वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में एक दिलचस्प स्थिति दिखाई दी. दरअसल, पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से घरों में रहने की अपील की थी, लेकिन सोमवार रात जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी, वैसे ही पश्चिम बंगाल में लोग जश्न मनाने लगे. लोग अपने घरों से बाहर निकले और आतिशबाजी भी की. सड़कों पर लोग अलग-अलग तरह से जश्न मनाते दिखे. किसी के चेहरे पर भी चक्रवात का डर नजर नहीं आ रहा था.


ये भी पढ़ें


IPL 2024: कोलकाता बनी चैंपियन... फाइनल में हैदराबाद को हराकर जीता खिताब; तीसरी बार ट्रॉफी की अपने नाम