कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक जादूगर को हुगली नदी में जादुई करतब दिखाने के एवज़ में अपनी जान गंवानी पड़ी है. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और बचाव टीम को जादूगर की लाश मिली. दरअसल, जादूगर चंचल लाहिड़ी को उनके हाथ-पैर बांधकर कोलकाता की हुगली नदी में करतब दिखाने के लिए डाला गया, लेकिन वो करतब तो नहीं दिखा पाए. हालांकि, लंबी तलाशी के बाद उनका शव बरामद किया गया.
पुलिस के मुताबिक जब जादूगर को नदी में डाला गया तब उनके करतब को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, और उन्होंने ही पुलिस को रिपोर्ट की कि जादूगर चंचल लाहिड़ी मिल नहीं रहे हैं.
सबसे पहले जादूगर चंचल लाहिड़ी के हाथ पैर बांधे गए. उनके जिस्म को जंजीर से जकड़ा गया और उसमें कई ताले जड़े गए. फिर उन्हें करतब दिखाने के लिए नाव के जरिए बीच नदी में लाया गया. कुछ लोगों की मदद से उन्हें नदी में डाला गया. जब उन्हें नदी में डाला जा रहा था तब वहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. कुछ कोलकाता के ऐतिहासिक पुल हावड़ा ब्रिज पर भी खड़े थे ताकि जादूगर का करतब देख सकें.
लेकिन जैसे ही जादूगर को नदी में डाला गया, वो करतब दिखाने के बजाए लापता हो गए. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस और बचाव टीम उनके तलाश में जुट गई. बड़ी मशक्कत के बाद दूसरे दिन उनका शव बरामद किया गया.
स्थानीय समाचार पत्रों के मुताबिक जब जादूगर से पूछा गया कि वह अपना जीवन जादू के लिए क्यों लगा रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "अगर मैं कोई गलती नहीं करता हूं तो यह जादू है, अन्यथा यह एक त्रासदी बन जाएगी. जादूगर ने बताया कि वह ऐसा करना चाहता था ताकि लोगों की दिलचस्पी बढ़ सके."
उत्तराखंड के चमोली में पानी के लिए लोगों को हर रोज करनी पड़ रही है जद्दोजहद, देखिए ये रिपोर्ट | मेघदूत आया