शिवसेना नेता संजय राउत को धमकी देने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार, गंभीर नतीजा भुगतने की दी थी चेतावनी
मुंबई पुलिस की टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से पलाश घोष नाम के शख्स को कोलकाता के टॉलीगंज इलाके से गिरफ्तार किया.
कोलकाता: शिवसेना नेता संजय राउत को धमकी देने के आरोप में एक शख्स को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ संजय राउत के बयान को लेकर शख्स ने धमकी दी जिसके बाद उसे टॉलीगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया.
इस शख्स ने दावा किया है कि वह अभिनेत्री कंगना रनौत का प्रशंसक है. मुंबई पुलिस की एक टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से पलाश घोष को संजय राउत को धमकी देने के आरोप में शुक्रवार तड़के टॉलीगंज स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया.
Kolkata Police has arrested a man from Tollygunge area for allegedly making threat calls to Shiv Sena leader Sanjay Raut over his remarks against Kangana Ranaut. The man is being produced before Alipore court.
— ANI (@ANI) September 11, 2020
पलाश घोष ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शिवसेना नेता को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी. मामले में मुंबई पुलिस ने कोलकाता पुलिस से संपर्क किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एक सूत्र ने बताया, ‘‘उसे शहर की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा जहां मुंबई पुलिस उसे मुंबई ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड देने का अनुरोध करेगी.’’
गौरतलब है कि शिवसेना नेता राउत और अदाकारा रनौत के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग चल रही है. इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख को भी धमकी मिल चुकी है.
कंगना रनौत के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?