टीएमसी नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा- भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ती है ममता सरकार
टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि लोकसभा चुनाव का मुद्दा अलग होता है. विधानसभा चुनाव का मुद्दा अलग होता है. इस बार के चुनाव में बंगाल की पहचान और प्रगति का मुद्दा है.
पश्चिम बंगाल सरकार में शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचारियों को नहीं छोड़ती है. उन्होंने कहा कि 2-4 फीसदी भ्रष्टाचार तो हर जगह है.
फिरहाद हाकिम उर्फ बॉबी ने कहा कि राजनीति मुद्दे के ऊपर होनी चाहिए. व्यक्तिगत आक्रमण बेहतर राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आंदोलन से आई है. वह संघर्ष करते हुए यहां तक आई है. जहां पर अन्याय हुआ हर आंदोलन में ममता बनर्जी इंसान के लिए लड़ी है.
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेता ने आगे कहा- हमारा कोई विरोधी नहीं है. उन्होंने विपक्षियों को अतिथि बताते हुए कहा कि ये लोग चले जाएंगे.
टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम ने कहा कि लोकसभा चुनाव का मुद्दा अलग होता है. विधानसभा चुनाव का मुद्दा अलग होता है. इस बार के चुनाव में बंगाल की पहचान और प्रगति का मुद्दा है. गरीबों की कैसी सेवा करते है, बंगाल के स्वाभिमान का मुद्दा है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव अगले कुछ महीनों में होने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य की तृणमूल कांग्रेस को इस बार चुनाव में बीजेपी की तरफ से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ममता सरकार की तरफ से लगातार बंगाली अस्मिता जैसा मुद्दा उठाय जा रहा है. इसके साथ ही ममता सरकार की तरफ से बाहरी को भी मुद्दा बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ABP Shikhar Sammelan 2021: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर उठते सवालों के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने दिया जवाब