कोलकाताः कोलकाता मेट्रो के महा प्रबंधक मनोज जोशी ने गुरुवार को बताया कि पांच महीने से भी ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद शहर में मेट्रो रेल सेवा 14 सितंबर से पुन:बहाल हो रही है.


संवाददाताओं से बातचीत में जोशी ने कहा कि नोआपाड़ा-कवि सुभाष लाइन पर मेट्रो रेलवे रोज 110 फेरे लगाएगी. सेवा रविवार को बंद रहेगी, उस दिन ट्रेनों और स्टेशनों को सैनिटाइज किया जाएगा.जोशी ने कहा, ‘‘नोआपाड़ा और कवि सुभाष स्टेशनों के बीच सुबह आठ बजे से दोनों दिशा में 55-55 ट्रेनें चलाई जाएंगी. दोनों स्टेशनों से अंतिम ट्रेनें शाम सात बजे निकल जाएंगी.’’


पूर्वी-पश्चिमी लाइन पर भी सेवाएं 14 सितंबर से बहाल हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि पहली ट्रेन सुबह आठ बजे चलेगी और दोनों स्टेशनों से अंतिम ट्रेनें शाम 7:40 पर रवाना होंगी. सेवाएं सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध होंगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस माहामारी के चलते ट्रेनों का संचालन बंद कया गया था.


वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि सुरक्षित यात्रा के लिए वे ‘क्या करें और क्या ना करें’ का सख्ती से पालन करें.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus: दुनियाभर में 2 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 3 लाख से ज्यादा नए केस


सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल रोका, डीसीजीआई ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
सीमा पर तनाव घटाने के लिए भारत-चीन हुए राजी, विदेश मंत्रियों की बैठक में 5 सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति