कोलकाता: उत्तर पूर्व के राज्य मणिपुर में कानून व्यवस्था का हाल बेहाल है. यहां के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह के भाई तोंगब्राम लुखोई सिंह का बदमाशों ने उनके घर में घुसकर अपहरण कर लिया. पुलिस ने हालांकि कुछ ही घंटे में उन्हें मुक्त करा लिया और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से दो मणिपुर के रहने वाले हैं. लेकिन इससे राज्य की बदहाल कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है. यहां ये दिलचस्प है कि किडनैपर्स ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर सीएम के भाई को किडनैप किया था.


पुलिस ने शनिवार को बताया शुक्रवार को पांच लोग खिलौने वाली बंदूक लेकर यहां न्यू टाऊन इलाके में सिंह के किराये के मकान में घुस गये और उन्हें व उनके एक सहयोगी को वहां से अगवा कर लिया. बाद में आरोपियों ने सिंह की पत्नी को फोन किया और 15 लाख रूपये की फिरौती मांगी.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सिंह की पत्नी की शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी. उसने शुक्रवार शाम को ही दोनों को मुक्त कराया और मध्य कोलकाता के बनियापुकुर से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पांच आरोपियों में दो मणिपुर के, दो कोलकाता के और एक पंजाब के हैं. पुलिस को बेनियापुकुर में आरोपियों के ठिकाने पर छापे के दौरान उनके पास से दो वाहन और तीन खिलौने वाली बंदूक और दो लाख रूपये नकद मिले.


पुलिस अधिकारी ने कहा , ‘‘यह पैसे के लिए अपहरण कांड जान पड़ता है. आरोपी मणिपुर के किसी व्यक्ति के लिये काम कर रहे थे. इसी व्यक्ति ने पूरी साजिश रची थी.’’ पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है. अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के दो आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. अधिकारी के अनुसार मणिपुर पुलिस को इस घटना के बारे में बता दिया गया है और जांच में उसकी सहायता मांगी गयी है.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली का मूड: काम में मोदी पर भारी केजरीवाल, कांटे की हो सकती है लड़ाई- सर्वे

कानपुर: पीएम की अध्यक्षता में हुई गंगा काउंसिल की बैठक, स्टीमर में बैठकर लिया सफाई का जायजा