कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद से हटाए गए राजीव कुमार, CID के ADG नियुक्त
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार इसी महीने तीन तारीख को चर्चा में आ गए थे जब उनसे सीबीआई की टीम पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी.
कोलकाता: करोड़ों के शारदा चिटफंड मामले में घिरे आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर से हटाकर सीआईडी में एजीपी और आईजीपी नियुक्त किया गया है. उनकी जगह अनुज शर्मा को कोलकाता पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. राजीव कुमार से हाल ही में सीबीआई की टीम ने शिलॉन्ग में शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ की थी. सोमवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दावा किया था कि सीबीआई ने उनसे पांच दिनों में 40 घंटे तक पूछताछ की.
राजीव कुमार इसी महीने तीन तारीख को चर्चा में आ गए थे जब उनसे सीबीआई की टीम पूछताछ करने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी. तब कोलकाता पुलिस ने सीबीआई की टीम को हिरासत में ले लिया था और वह पूछताछ नहीं कर पाई. राजीव कुमार का कहना था कि सीबीआई टीम के पास उचित दस्तावेज नहीं थे.
सीबीआई टीम की पूछताछ की कोशिश के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई थी. बाद में सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची. शीर्ष अदालत ने राजीव कुमार से पूछताछ में सहयोग करने के लिए आदेश दिया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं करें.
CBI ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और टीएमसी नेता कुणाल घोष से शिलांग में की पूछताछ
पूछताछ क्यों? राजीव कुमार, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है. ममता बनर्जी की सरकार ने शारदा चिटफंड का मामला सामने आने के बाद जांच के लिए राजीव कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी. बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया. सीबीआई पर आरोप है कि राजीव कुमार ने जांच के दौरान अहम सबूत छिपा दिए. इसी मामले में सीबीआई ने पूछताछ की है.