इसे कहते हैं चोरी का कीड़ा! 25 साल, 14 राज्य, 1200 चोरियों... हैरान कर देगी लग्जरी कार में घूमने वाले चोर की कहानी
Burglar King: नदीम कुरैशी सेडान जैसी लग्जरी कार में घूमता था. उसे पुलिस अब तक 8 बार गिरफ्तार कर चुकी है. वह अब तक 1,200 चोरियों कर चुका है.
Thief Nadeem Qureshi: कोलकाता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को आखिरकार नदीम कुरैशी की कस्टडी हासिल हो गई. नदीम एक ऐसा चोर है जिसने 25 वर्षों के अंदर 14 राज्यों में लगभग 1,200 चोरियों को अंजाम दिया है. 14 साल की उम्र से चोरी करने वाला नदीम कुरैशी सेडान में घूमता था और कॉर्पोरेट जगत में काम करने वालों की तरह सूट-बूट पहनकर निकलता था. 2021 से अभी तक वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में था.
पुलिस ने कहा कि नदीम कुरैशी (45) के पास मुंबई और पुणे में करोड़ों की संपत्ति है और उसके बच्चे काफी अच्छे स्कूल में पढ़ाई करते हैं. कोलकाता पुलिस की अर्जी पर गाजियाबाद पुलिस अब उसे तिहाड़ जेल से बंगाल ले आई. यहां एक कोर्ट ने उसे सोमवार (24 जुलाई) को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
बिधाननगर सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "वह देशभर में चोरी के मामलों में वांछित है. वह एक जगह चोरी करके दूसरी जगह चला जाता था. उन्होंने पहली बार साल 2021 में उसकी तलाश शुरू की थी जब उसने सौरव अबासन के दो फ्लैटों में 12 लाख रुपये की डकैती की थी. हमने उसे कोना एक्सप्रेसवे तक ट्रैक किया था, लेकिन फिर वह गायब हो गया."
दिल्ली की तिहाड़ जेल में था नदीम
पुलिस अधिकारियों ने बताया, "गाजियाबाद में चोरी के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नदीम को तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. वह 2021 से वहां बंद था. हमने नदीम की कस्टडी के लिए जेल अधिकारियों के सामने प्रोडक्शन रिमांड की मांग रखी रखी थी, पिछले हफ्ते हमारी रिक्वेस्ट मान ली और गाजियाबाद पुलिस उसे बंगाल ले आई."
ऐसे देता था लाखों की चोरी को अंजाम
नदीम दो दशक से भी ज्यादा समय से चोरी कर रहा था, इसलिए चालाकी ने उसके दिमाग में घर कर लिया था. वह ऐसे फ्लैट्स की तलाश में रहता था जहां कम सिक्योरिटी होती थी या जो स्टैंड-अलोन घर होते थे. वह अपनी कार से ही जाता था और लिफ्ट का इस्तेमाल कर टॉप फ्लोर तक जाकर फिर वहां से बंद फ्लैट की तलाश करता था. वह उन घरों को निशाना बनाता था जो ज्यादा लंबे समय से बंद न हों और केवल नकदी और सोना चुराता था.
अब तक नदीम को कम से कम आठ बार गिरफ्तार किया जा चुका है और पिछले 23 मामलों में वह अपराधी घोषित हो चुका है. हैरान करने वाली बात यह भी है कि उसने 'नदीम गैंग' नाम से एक टीम को भी ट्रेनिंग दे रखी है, जोकि इसी तरह से चोरी करती थी.