Kolkata Police Raids at CA House: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में पुलिस (Kolkata Police) के जासूसी विभाग (Detective Department) ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के घर पर छापा मारा. 15 और 16 अक्टूबर को पुलिस की छापेमारी में सीए के घर से 8.15 करोड़ रुपये बरामद हुए.
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद से सीए फरार चल रहा है और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया गया है. आरोपी सीए का नाम शैलेश पांडेय (Shailesh Pandey) है. पुलिस उसके भाई अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) की भी तलाश कर रही है.
20 करोड़ वाले खाते फ्रीज
कोलकाता पुलिस के एंटी बैंक फ्रॉड सेक्शन ने 15 अक्टूबर को हावड़ा में शैलेश पांडेय के आवास पर छापा मारा था. 15 अक्टूबर की छापेमारी के दौरान शैलेश के घर में ताला लगा था लेकिन पुलिस को उसके आवास पर खड़ी एक कार से दो करोड़ रुपये बरामद हुए थे. पुलिस ने शैलेश के दो बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है, जिनमें 20 करोड़ रुपये जमा बताए जाते हैं.
16 अक्टूबर को कोलकाता पुलिस ने शैलेश के एक दूसरे घर पर छापा मारा. यहां से पुलिस को 5.95 करोड़ रुपये और ज्वैलरी बरामद हुई. छापेमारी के बाद पुलिस ने घर से दो लैपटॉप और एक टैबलेट जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक, जिस कार से ज्वैलरी बरामद हुई है, वह शैलेश के भाई अरविंद पांडेय की है. केनरा बैंक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने ये छापे मारे.
केनरा बैंक ने यह कहा
बैंक कुछ दिनों से संदिग्ध लेनदेन की निगरानी कर रही थी. इसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की. केनरा बैंक के अधिकारियों ने 14 अक्टूबर को कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों वाली कंपनियों के नाम से खोले गए उनकी नरेंद्रपुर शाखा में दो बैंक खातों में ऑनलाइन लेनदेन का पता लगाया है. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''दो बैंक खाते, जिनमें 20 करोड़ रुपये जमा पाए गए, उन्हें फ्रीज कर दिया गया है. हम शैलेश पांडेय और उसके भाई अरविंद पांडेय की धरपकड़ करने के लिए दबिश दे रहे हैं. रविवार को जब रेड मारी गई तो वे घर पर नहीं थे.''
पड़ोसी ने दी ये जानकारी
एक पड़ोसी सुजीत गोस्वामी ने बताया, ''पुलिस ने शैलेश पांडेय के फ्लैट के टूटे हुए दरवाजे के ताले तोड़े. मजे की बात यह है कि लकड़ी का दरवाजा बंद नहीं था. पुलिस भी हैरान थी. तीन बेडरूम में तीन बेड थे. पुलिस को सभी दीवान बेड में छिपे बैगों में नकदी मिली. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि आरोपी ने केनरा बैंक में दो कंपनियों के नाम पर दो खाते खोलने और बड़े ऑनलाइन लेनदेन करने की आपराधिक साजिश रची थी.
यह भी पढ़ें