West Bengal: कोलकाता पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को किया रिहा, हिंसाग्रस्त हावड़ा जाते वक्त हुए थे गिरफ्तार
West Bengal: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह हिंसाग्रस्त हावड़ा (Howrah) जाने का प्रयास कर रहे थे.
West Bengal: कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) को रिहा कर दिया है. उन्हें पुलिस (Police) ने शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह हिंसाग्रस्त हावड़ा (Howrah) जाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) के बालुरघाट (Balurghat) से सांसद मजूमदार को विद्यासागर सेतु (Vidyasagar Setu) पर स्थित एक टोल प्लाजा (Toll Plaza) के पास से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘‘हावड़ा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है जहां मजूमदार प्रवेश करने का कोशिश कर रहे थे. उनके दौरे से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती थी. एहतियात के तौर पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.’’ बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी.
West Bengal | Kolkata police releases BJP state president Sukanta Majumdar
— ANI (@ANI) June 11, 2022
He was arrested by police under preventive sections when he was on the way to the Howrah protest site as Section 144 remains in effect at the site pic.twitter.com/1LoQSf66rW
मुर्शिदाबाद में इंटरनेट पर रोक
इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने हावड़ा में हिंसा के बाद गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक इंटरनेट सेवाओं को रोकने का फैसला किया.
हावड़ा में पुलिस अधिकारियों के तबादले
पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार (Government) ने हिंसा प्रभावित हावड़ा (Howrah) में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए, प्रवीण त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक (सदर) और स्वाति भंगालिया को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया.
'हिंसा के पीछे राजनीतिक दल'
पश्चिम बंगाल ((West Bengal)) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को दावा किया कि हावड़ा जिले में हुई हिंसक घटनाओं के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है. उन्होंने राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया.
यह भी पढ़ें: