West Bengal: कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) को रिहा कर दिया है. उन्हें पुलिस (Police) ने शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह हिंसाग्रस्त हावड़ा (Howrah) जाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर (North Dinajpur) के बालुरघाट (Balurghat) से सांसद मजूमदार को विद्यासागर सेतु (Vidyasagar Setu) पर स्थित एक टोल प्लाजा (Toll Plaza) के पास से गिरफ्तार किया गया.


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘‘हावड़ा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है जहां मजूमदार प्रवेश करने का कोशिश कर रहे थे. उनके दौरे से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती थी. एहतियात के तौर पर उन्हें गिरफ्तार किया गया.’’ बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी.


 






मुर्शिदाबाद में इंटरनेट पर रोक
इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने हावड़ा में हिंसा के बाद गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मुर्शिदाबाद जिले के कुछ हिस्सों में मंगलवार तक इंटरनेट सेवाओं को रोकने का फैसला किया.


हावड़ा में पुलिस अधिकारियों के तबादले 
पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार (Government) ने हिंसा प्रभावित हावड़ा (Howrah) में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए, प्रवीण त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक (सदर) और स्वाति भंगालिया को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया.


'हिंसा के पीछे राजनीतिक दल' 
पश्चिम बंगाल ((West Bengal)) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शनिवार को दावा किया कि हावड़ा जिले में हुई हिंसक घटनाओं के पीछे कुछ राजनीतिक दलों का हाथ है. उन्होंने राज्य में दंगे भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का वादा किया.


यह भी पढ़ें:


Prophet Muhammad Row: प्रयागराज से लेकर रांची और हावड़ा तक हिंसा, कहीं इंटरनेट बंद...कहीं गिरफ्तारियां, जानिए एक्शन से जुड़ी 10 बड़ी बातें


Jammu Kashmir Encounter: पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, कई के छिपे होने की आशंका