नई दिल्ली: दुनिया के सबसे खतरनाक और खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को खोजने में अमेरिकी सेना ने एक खास किस्म के कुत्तों की मदद ली थी. कुत्तों की इस प्रजाति का नाम है कि बेल्जियन मालिनोइज. अब इस प्रजाति के कुत्तों को कोलकाता पुलिस शहर की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करेगी.
रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी लव स्टोरी, बताया कैसे हुए थे अलग
खबर के मुताबिक इन कुत्तों को जल्द ही सुरक्षा के लिए लाया जाएगा और ये कुत्ते कोलकाता पुलिस की मदद आतंकी हमलों से निपटने, बमों का पता लगाने आदि में करेंगे. एक अनुमान के मुताबिक ऐसे कुत्तों की देखभाल पर करीब आठ से 10 हजार रुपये महीने का खर्चा आता है.
मुंबई हमलों के बाद महसूस की जा रही थी जरूरत
आपको बता दें कि पिछले साल मुंबई पुलिस ने भी अपने डॉग स्क्वायड में इन कुत्तों को शामिल किया था. एक जानकारी के मुताबिक 2008 में जब मुंबई में आतंकी हमला हुआ उसके बाद से भारत में इस तरह के डॉग स्क्वायड बनाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
रिहैब के दौरान इस तरह मस्ती कर रहे हैं शिखर धवन, ईशांत शर्मा और हार्दिक पांड्या
एक रिपोर्ट के मुताबिक इन कुत्तों को मॉल्स, मेट्रो स्टेशन्स के अलावा लक्जरी होटल्स में भी तैनात किया जाना चाहिए. कई बार आतंकी गोबर आदि के नीचे आरडीएक्स को छुपा देते हैं लेकिन ये कुत्ते इन विस्फोटकों को भी तलाश कर लेते हैं.
सीआईएसएफ और बीएसएफ भी करते हैं इस्तेमाल
इन कुत्तों को मध्य प्रदेश के डॉग स्क्वायड में शामिल किया गया था. सीआईएसएफ और बीएसएफ भी इन कुत्तों का इस्तेमाल करते हैं. बीएसएफ बॉर्डर पर इन कुत्तों का इस्तेमाल करती है वहीं सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए इन कुत्तों को खरीदा था.
इन कुत्तों को बेल्जियन मालिनोइज इसलिए कहा जाता है क्योंकि बेल्जियम के मालिनोइज शहर से इन कुत्तों के बारे में पता चला था.