नई दिल्ली: सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर फिर हंगामा हो गया है. दरअसल कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर महिलाओं की वर्जिनिटी के बारे में एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने कुछ आपत्तिजनक बात कह डाली जिसपर फेसबुक यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा.


किया लिखा फेसबुक पोस्ट में


प्रोफेसर कनक सरकार की जिस पोस्ट पर बवाल हुआ उसमें उन्होंने लिखा- कई लड़के हमेशा बेवकूफ रहते हैं, उन्हें वर्जिन लड़की के तौर पर पत्नी की जानकारी ही नहीं होती है. वर्जिन लड़की किसी सील बंद कोल्ड ड्रिंक की बोतल या किसी सील बंद पैकेट की तरह है. क्या आप कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्कुट के पैकेट खरीदते समय टूटी सील वाला खरीदना पसंद करेंगे.


सरकार ने आगे लिखा,'' एक लड़की सील पैदा होती है और जब तक इसे खोला नहीं जाता है तब तक सील रहती है. एक कुंवारी लड़की का अर्थ मूल्यों, संस्कृति और यौन स्वच्छता के साथ कई चीजें हैं. ज्यादातर लड़कों के लिए एक वर्जिन पत्नी एक परी की तरह होती है.'' बता दें कि इस पोस्ट पर विवाद होने के बाद कनक ने इसे हटा दिया. इसके बाद वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर सफाई देते नजर आए.


कनक ने एक और फेसबुक पोस्ट में लिखा है- मैं अपनी व्यक्तिगत राय लिखता हूं. सुप्रीम कोर्ट ने आईटी एक्ट की धारा 66 ए को निरस्त कर दिया है और सोशल मीडिया में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है. जब तस्लीमा नसरीन ने एक विशेष धर्म के खिलाफ लिखा तो हमने उनकी स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का समर्थन किया. हम बंगाली कवि श्रीजातो का समर्थन कर रहे हैं जो हिंदू देवताओं के बारे में लिखते रहे हैं.



इस तरह के पोस्ट उनके फेसबुक प्रोफाइल पर काफी ज्यादा हैं. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में, 22 दिसंबर को लिखा कि अगर कोई महिला शादी से पहले वर्जन है तो उसे इस पर गर्व होना चाहिए और जश्न मनाना चाहिए. उन्होंने आगे दावा किया कि 99 प्रतिशत जापानी लड़कियां शादी तक वर्जन रहती हैं. जापानी समाज इतना प्रगतिशील और विकसित है.