Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस को एक महीने पूरा होने को आ चुका है. अभी तक इस केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है, उलटा और भी ज्यादा उलझती जा रही है. कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की घटना के अगले ही दिन आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया. रेप-मर्डर केस सीबीआई को सौंपे जाने के बाद जांच एजेंसी ने आरोपी संजय से पूछताछ भी की, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया.


हालांकि, सीबीआई इस मामले की तह तक जाना चाहती है, तभी हाल ही में आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया गया. मगर संजय रॉय ने जिस तरह सीबीआई के सवालों के जवाब दिए हैं, उसने पूरे केस को और भी ज्यादा उलझा कर रख दिया है. इसकी वजह ये है कि घटनास्थल पर संजय की मौजूदगी के सबूत मिले, फिर पुलिस के आगे उसने अपराध भी कबूला. मगर जब सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट किया तो उसने कुछ और ही जवाब दिए हैं. आइए जानते हैं कि पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय ने क्या-क्या कहा है.


संजय रॉय से क्या सवाल पूछे गए? 


कोलकाता केस के आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पॉलीग्राफ टेस्ट में पहले साधारण सवाल पूछे जाते हैं, जैसे नाम क्या है, कहां रहते हो, क्या खाना पसंद है? फिर जब जवाब आना शुरु होता है तो बड़े सवाल किए जाते हैं, जिनके जवाब अमूमन एजेंसियां हां या ना में लेती हैं.


सवाल 1: किसी का रेप किया कि नहीं?
जवाब- नहीं.


सवाल 2: क्या वहां (अस्पताल के सेमिनार हॉल) गए थे?
जवाब- हां गया था.


सवाल 3: क्यों गए थे?
जवाब- काम के लिए.


सवाल 4: वहां कोई और था?
जवाब- थर्ड फ्लोर में कोई नहीं था.


सवाल 5: क्या तुमने उसका (पीड़िता) नाक मुंह दबाया था?
जवाब- हां.


सवाल 6: तब तुम्हारे साथ कोई था?
जवाब- नहीं.


सवाल 7: ठीक-ठीक बताओ तुमने रेप किया या नहीं? 
जवाब- नहीं


पॉलीग्राफ टेस्ट से क्यों उलझी कोलकाता केस की गुत्थी?


सीबीआई की टीम के सामने संजय के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद कई पेचीदा सवाल खड़े हो गए हैं. अगर संजय ये कह रहा है कि उसने हत्या की, लेकिन रेप नहीं किया. ऐसे में क्या उसे किसी और ने वहां भेजा था? हालांकि फॉरेंसिक एविडेंस संजय के घिनौने कांड की पुष्टि करते हैं, लेकिन आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट में रेप से मुकर जाना कई सवालिया निशान पैदा करते हैं.


इस केस में सीबीआई ने एक के बाद अब तक 7 पॉलीग्राफ टेस्ट कराये हैं, लेकिन अब तक मुख्य आरोपी संजय रॉय के अलावा किसी और की गिरफ़्तारी नहीं की है. हालांकि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अब तक संदीप घोष सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐसे में सीबीआई को लग रहा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट से जांच के तार सुलझने का बजाय और उलझ गए हैं. 


यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस में बड़ा खुलासा, RG मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का दावा- क्राइम सीन से हुई छेड़छाड़