Kolkata Rape-murder Case Accused: कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान ले लिया है. सीबीआई भी इस मामले में गहनता से जांच कर रही है.
इसी बीच तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार (20 अगस्त) को कहा कि जब से उन्होंने कोलकाता रेप एंड मर्डर केस को लेकर पोस्ट शेयर किया है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां मिल रही है और उन्हें अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं.
अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट
अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'हम यहां महिलाओं के लिए न्याय मांग रहे हैं, है न? ये उन्ही में से कुछ हैं. भीड़ में नकाबपोश लोगों द्वारा बलात्कार की धमकियां आम बात हो गई है, जो कहते हैं कि वो महिलाओं के साथ खड़े हैं. कौन सी परवरिश और शिक्षा इसकी अनुमति देती है?' इस पोस्ट में उन्होंने कोलकाता पुलिस के साइबर सेल विभाग को भी टैग किया है.
विरोध प्रदर्शन में लिया था हिस्सा
तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने 14 अगस्त की रात को आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. इस विरोध प्रदर्शन में उनके अलावा ऋद्धि सेन, अरिंदम सिल और मधुमिता सरकार जैसी अभिनेत्रियां भी थीं. बता दें कि मिमी चक्रवर्ती 2019 से 2024 तक जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थीं.
इस घटना के बाद बीजेपी है हमलावर
आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की घटना पर बीजेपी ममता सरकार पर हमलावर है. इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "यो जो घटना हुआ है इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. जो क्षति उस परिवार को हुई है और पूरे समाज को जो आघात हुआ है और विशेष रूप से इस घटना पर राज्य सरकार का जो रवैया रहा है वो बहुत चिंताजनक है. सुप्रीम कोर्ट ने सारा संज्ञान लिया है और वहां पर सुनवाई चल रही है लेकिन मैं इतना कहूंगा कि राज्य सरकार ने जिस प्रकार का व्यवहार किया है वो बहुत ही चिंताजनक है."