Kolkata Patient Rape: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के रेप-मर्डर का मामला अभी थमा भी नहीं था कि ताजा घटनाक्रम में एक डॉक्टर ने मरीज को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया. कोलकाता पुलिस ने उत्तर 24 परगना के हसनाबाद में 26 साल की महिला मरीज के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने महिला को नशीला इंजेक्शन दिया और यौन उत्पीड़न का वीडियो भी बनाया. आरोप है कि उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी भी दी और उससे 4 लाख रुपए भी ऐंठ लिए. आरोपी ने कथित तौर पर कई बार उसका यौन शोषण भी किया और वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल भी किया.
पीड़ित महिला ने नूर आलम के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
यह घटना तब सामने आई जब महिला ने अपने पति के साथ मिलकर इस सप्ताह की शुरुआत में हसनाबाद पुलिस में आरोपी नूर आलम सरदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शहर के बरुनहाट इलाके में उसके क्लिनिक-कम-निवास से सरदार को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को पुलिस ने अदालत में किया पेश
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बशीरहाट के एसपी हुसैन मेहेदी रहमान के हवाले से बताया, "आरोपी एक रजिस्टर्ड डॉक्टर है, जिसे अपनी मरीज को बेहोश करने के बाद उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में जांच चल रही है. महिला का गोपनीय बयान दर्ज किया गया है और आरोपी को अदालत में पेश किया गया है."
फिलहाल अदालत ने आरोपी को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पिछले महीने, पश्चिम बंगाल सरकार ने सर्वसम्मति से एक नए कड़े विधेयक को मंजूरी दी थी, जिसमें बलात्कार और हत्या से जुड़े मामलों में मौत की सजा को अनिवार्य बनाने की बात कही गई थी.
ये भी पढ़ें: RG Kar Hospital: घर की जरूरतों के लिए संदीप घोष ने एफडी तोड़ने को लगाई गुहार, कलकत्ता HC ने सीबीआई से मांगी रिपोर्ट