एक्सप्लोरर

'निर्भया' से 'अभया' तक...12 साल बाद भी महिलाओं के खिलाफ क्यों नहीं थम पा रही हैवानियत?

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में पूरे देश में आक्रोश है. लोग जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस घटना के बाद से ही महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

Kolkata Rape-Murder Case: 12 साल पहले दिल्ली की निर्भया कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस घटना के बाद देश में बहुत कुछ बदल गया. सरकारें बदलीं, कानून बदला, टेक्नोलॉजी बदली, देश हर मोर्चे पर और आगे बढ़ा, इस विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, साल बदला, जगह बदली - यदि कुछ नहीं बदला तो वह है देश की बेटियों के साथ होने वाली दरिंदगी और महिलाओं को लेकर पुरुष प्रधान भारतीय समाज की सोच.

एक बार फिर पूरा देश सदमे में है, आक्रोशित है, प्रदर्शन कर रहा है-फर्क बस इतना है कि इस बार दिल्ली की जगह कोलकाता है और निर्भया की जगह एक और बहादुर बेटी अभया है. निर्भया के गुनहगारों को आठ साल बाद फांसी की सजा मिली. ऐसा माना जा रहा था कि इस सजा के बाद देश में ऐसी घटना दोबारा देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन घटनाएं तो हर रोज हो रही हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ घटनाएं ज्यादा विभत्स होती हैं, वर्षों से सो रहा देश एक बार फिर जाग जाता है, कुछ दिन मीडिया और समाज की चेतना में मामला गरम रहता है, और फिर - पुनर्मूषिको भव.

बदली हुई सोच से आएगा बदलाव

कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के बाद सवाल उठा है कि निर्भया कांड के बाद रेप के लिए कानून कड़े करने के बाद भी अपराधियों के मन में ऐसे अपराध करने से पहले डर क्यों नहीं पैदा होता है, ऐसी हैवानियत क्यों नहीं थमती है? काउंसिल इंडिया की काउंसिलिंग साइकोलॉजिस्ट और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ निशि का कहना है कि कानून बदलना अपनी जगह है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है. समाज की सोच बदलना, जहां हमेशा महिलाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता है.

कुछ और कहानी कह रहे हैं आंकड़े

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े बताते हैं कि साल 2012 में महिलाओं के खिलाफ 2,44,270 अपराध दर्ज कराये गये थे जिनमें 24,923 रेप के मामले थे. घटना के एक दशक बाद ऐसी घटनाओं में कमी आने की बजाय उल्टा ये तेजी से बढ़ी हैं. एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में महिलाओं के खिलाफ 4,45,256 अपराध दर्ज किए गए, जिनमें रेप की 31,516 घटनाएं हुई हैं.

लड़कियों को देखना होगा सम्मान की नजर से

मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ निशि ने कहा, 'जहां तक निर्भया कांड की बात है तो सिर्फ उसी केस में आरोपियों को फांसी की सजा दी गई. ऐसे और कई केस सामने आए, जिसमें दोषियों को सजा नहीं मिली या उस तरह की सजा नहीं मिली. उन्होंने समाज की सोच को बदलने की वकालत की है. कहा है कि कानून से ज्यादा प्रभावी होगा बढ़ती उम्र में लड़कों के मन में लड़कियों के लिए सम्मान पैदा करना. इसमें परिवार और समाज की अहम भूमिका हो सकती है.

उन्होंने कहा, किसी भी इंसान के मानसिक विकास में उसके पारिवारिक माहौल का बड़ा योगदान होता है. वह किस माहौल में रह रहा है, फ्रेंड सर्कल कैसा है. उदाहरण के तौर पर बचपन में अगर कोई लड़का अपनी बहन या फिर महिला मित्र को मार रहा है, तो अगर उसी समय उसको रोक दिया जाए और बता दिया जाए कि आप लड़की पर हाथ नहीं उठा सकते, तो लड़के के मन में डर होता है और एक रिस्पेक्ट भी पैदा होती है. इस छोटे प्रयास का असर बाद में दिखता है. अगर बचपन से उन्हें रोका नहीं जाए तो धीरे-धीरे उनके मन से डर खत्म हो जाता है.उनका कहना है कि मेल डोमिनेंट सोसायटी में बच्चा घर में ही ऐसी चीजों को देखता है कि परिवार के अन्य सदस्य मां के साथ सही तरीके से व्यवहार नहीं कर रहे. इसका भी असर पड़ता है. 

फिल्मों का ही पड़ता है असर

उन्होंने आगे कहा, 'फिल्मों का भी समाज पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा हाल ही में कबीर सिंह और एनीमल जैसी मूवी आई थी, जिनमें महिलाओं के लिए रिस्पेक्ट नहीं था, उन पर हाथ भी उठाया गया था. मानसिक विकास किस दिशा में हो रहा है, बॉलीवुड भी इसमें बड़ी भूमिका निभाता है.परिवार के अलावा बढ़ती उम्र, खासकर किशोरावास्था में, दोस्तों का असर सबसे ज्यादा होता है. निशि कहती हैं, अगर देखा जाए तो बच्चा पांचवीं या छठी क्लास तक मां-पिता से पूछ कर हर चीज करता है. सामान्य तौर पर उसके बाद वह अपने दोस्त और ग्रुप बनाता है. ऐसे समय पर उससे अभिभावक के तौर पर नहीं बल्कि दोस्त की तरह बात की जाए और समझाया जाए, तो बेहतर होगा. मां-पिता को चाहिए उससे प्यार से सब बात करें, उसे समझने की कोशिश करें.

सेक्स एजुकेशन की वकालत की

निशि ने स्कूल में सेक्स एजुकेशन की भी वकालत की ताकि लड़के शारीरिक अंतर के बावजूद लड़कियों को अपने बराबर मान-सम्मान दें. उन्होंने कहा, स्कूलों में सेक्स एजुकेशन पढ़ाया जाना चाहिए. इस पर जो टैबू बना हुआ है, उसको खत्म करना चाहिए. बच्चों को बताना चाहिए कि लड़का और लड़की में सिर्फ शरीर की बनावट का अंतर है, महिला किसी दूसरी दुनिया से नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:  kolkata Rape Case : लंदन से लेकर अमेरिका तक कोलकाता रेप कांड के विरोध में प्रदर्शन, डॉक्टरों ने कर दी ये मांग

उन्होंने कोलकाता की अभया के अपराधियों को जल्द और कड़ी सजा देने की जरूरत पर भी जोर दिया.मीडिया में इन घटनाओं की कवरेज से पड़ने वाले असर के बारे में पूछे जाने पर निशि ने कहा, मेरा मानना है कि मीडिया में ऐसी घटनाओं को प्रमुखता से उठाना चाहिए. एक ह्यूमन साइकोलॉजी है कि अगर कोई काम छुपा कर हो रहा है और वही मीडिया में आ जाता है, तो इंसान का दिमाग इसको करने से रोकता है. जो लोग अपराध करने वाले हैं, वो रुक सकते हैं.

(इनपुट आईएएनएस के साथ)

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

जम्मू कश्मीर का 1987 का वो चुनाव, जिससे घाटी में हुई बंदूको की एंट्री, क्यों अब हो रही इसकी बात
जम्मू कश्मीर का 1987 का वो चुनाव, जिससे घाटी में हुई बंदूको की एंट्री, क्यों अब हो रही इसकी बात
मोसाद ने हिजबुल्लाह से कर लिया हिसाब बराबर? लेबनान में क्यों हुई पेजर स्ट्राइक, समझें
मोसाद ने हिजबुल्लाह से कर लिया हिसाब बराबर? लेबनान में क्यों हुई पेजर स्ट्राइक, समझें
MVA में किस आधार पर होगा सीटों का बंटवारा, संजय राउत ने साफ कर दी तस्वीर
MVA में किस आधार पर होगा सीटों का बंटवारा, संजय राउत ने साफ कर दी तस्वीर
अनंत अंबानी की शादी में जाने के लिए सेलेब्स को दिए गए थे पैसे? अनन्या पांडे ने आखिर बता दी सच्चाई
अनंत अंबानी की शादी में जाने के लिए सेलेब्स को दिए गए थे पैसे? अनन्या ने बताया सच
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Lalbaugcha Raja Visarjan: लालबाग के राजा की विदाई...दर्शन की आखिरी घड़ी आई ! | ABP NewsDelhi New CM Atishi: AAP ने इस वजह से आतिशी पर जताया भरोसा | Arvind Kejriwal | ABP News24 Ghante 24 Reporter: देखिए विदेश की तमाम बड़ी खबरें | Pagers Blast in Lebanon | ABP NewsLebanon Pagers Explosion: लेबनान में पेजर्स में अचानक विस्फोट...घायल हुए हजारों लोग | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जम्मू कश्मीर का 1987 का वो चुनाव, जिससे घाटी में हुई बंदूको की एंट्री, क्यों अब हो रही इसकी बात
जम्मू कश्मीर का 1987 का वो चुनाव, जिससे घाटी में हुई बंदूको की एंट्री, क्यों अब हो रही इसकी बात
मोसाद ने हिजबुल्लाह से कर लिया हिसाब बराबर? लेबनान में क्यों हुई पेजर स्ट्राइक, समझें
मोसाद ने हिजबुल्लाह से कर लिया हिसाब बराबर? लेबनान में क्यों हुई पेजर स्ट्राइक, समझें
MVA में किस आधार पर होगा सीटों का बंटवारा, संजय राउत ने साफ कर दी तस्वीर
MVA में किस आधार पर होगा सीटों का बंटवारा, संजय राउत ने साफ कर दी तस्वीर
अनंत अंबानी की शादी में जाने के लिए सेलेब्स को दिए गए थे पैसे? अनन्या पांडे ने आखिर बता दी सच्चाई
अनंत अंबानी की शादी में जाने के लिए सेलेब्स को दिए गए थे पैसे? अनन्या ने बताया सच
Belly Fat: पेट की चर्बी हफ्ते भर में हो जाएगी कम, इन एक्सरसाइज को आज से ही करना शुरू करें
पेट की चर्बी हफ्ते भर में हो जाएगी कम, इन एक्सरसाइज को आज से ही करना शुरू करें
Watch: पाकिस्तान का सूर्यकुमार यादव, कर रहा था सूर्या की नकल लेकिन कर दिया टीम का बेड़ा गर्क; वीडियो वायरल
पाकिस्तान का सूर्यकुमार यादव, कर रहा था सूर्या की नकल लेकिन कर दिया टीम का बेड़ा गर्क
रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर भड़के सचिन पायलट, बीजेपी और केंद्र सरकार से की ये मांग
रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर भड़के सचिन पायलट, बीजेपी और केंद्र सरकार से की ये मांग
21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे पीएम मोदी, सामने आ गया पूरा शेड्यूल, जानें क्या है एजेंडा
21 सितंबर से अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा करेंगे पीएम मोदी, सामने आ गया पूरा शेड्यूल
Embed widget