Kolkata Rape Case: 'आओ, चाय पीते हैं', CM ममता बनर्जी के ऑफर पर प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स का क्या था जवाब, जानें
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: आरजी कर कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले पर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सहमति नहीं बन सकी है.
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: आरजी कर कॉलेज और हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले पर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर और CM ममता बनर्जी के बीच बैठक को लेकर टकराव बढ़ गया है. CM आवास के बाहर ममता बनर्जी ने शनिवार (14 सितंबर) को प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स से अपील की कि वे बैठक में शामिल हों और उनका अपमान करना बंद करें.
वहीं, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि सरकार हमे बात करने के लिए गंभीर नहीं है. CM ने हमें भरोसा दिलाया था कि मीटिंग का रिकॉर्डिड वीडियो और और डिटेल की साइन की हुई कॉपी उनसे शेयर करेंगीं. इसी वजह से हम लाइव टेलीकास्ट के बिना बैठक करने को मान गए थे. लेकिन फिर भी उन्होंने मीटिंग नहीं की.
डॉ. अकीब ने किया बड़ा दावा
CM ममता बनर्जी से मिलने उनके घर गए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य डॉ. अकीब ने कहा, "हमें कालीघाट में एक आधिकारिक वार्ता के लिए आने के लिए कहा गया था, हम वहां गए. जब हम वहां गए, तो हमने अपनी मांग से समझौता भी कर लिया. हमने कहा कि केवल बैठक को रिकॉर्ड करें और जब ये मीटिंग खत्म हो गए तो हमने रिकॉर्डिंग दे दें. अधिकारी इस पर सहमत नहीं हुए इसके बाद सीएम बाहर आईं और हमसे चाय पर मिलने को कहा. लेकिन जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम तभी चाय पीएंगे जब न्याय मिलेगा."
हम न्याय की मांग करते रहेंगे
उन्होंने आगे कहा, "संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह दर्शाता है कि हमारी मांग सही थी. संदीप घोष ने जो किया है वह एक संस्थागत अपराध है. ऐसे ही कई प्रिंसिपल और अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. हम चाहते हैं कि इसमें शामिल सभी लोग इस्तीफा दें." उन्होंने आगे कहा, ''न्याय मिलने तक हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. हम अभया के लिए यहां हैं और हम उसके लिए न्याय मांगते रहेंगे.''
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Dr Aqeeb, who was part of the delegation that went to meet CM Mamata Banerjee, says, "...We were asked to come for an official dialogue at Kalighat, we went there - when we went there, we even compromised with our demand that the meeting be live… pic.twitter.com/0Iivi7vhUK
— ANI (@ANI) September 14, 2024
संदीप घोष और अभिजीत मंडल को किया गया गिरफ्तार
वहीं, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. स्वास्थ्य भवन में विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने इस कदम का जश्न बनाया.