Kolkata Rape Murder Case: एबीपी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी अहम खुलासा हुआ है. देबाशीष सोम, यही है वो इस ऑपरेशन का किरदार नंबर-2 जिसके बारे में पोस्टमॉर्टम टीम में शामिल रही डॉक्टर का दावा है कि संदीप घोष उसी की सलाह पर काम करता था. डॉक्टर ने उस पर एक सनसनीखेज आरोप भी लगाया है.
रिपोर्टर और डॉक्टर के बीच क्या बातचीत हुई?
रिपोर्टर- वो प्रिंसिपल की ओर से आधिकारिक सलाहकार है?
डॉक्टर- वह अब मेरे विभाग में फॉरेन्सिक मेडिसिन के डेमोन्स्ट्रेटर हैं. हमें लगता है कि उनके पास सत्ता की शक्ति है और इसलिए वो संदीप घोष के सलाहकार बन गए हैं. संदीप घोष जैसा बोलता है, वो उसी टाइप से चलता है. उसे बहुत मानता है, वो आपराधिक प्रवृति का है.
रिपोर्टर- लड़की के साथ ये घटना हुई है. इस केस के लगे होने की क्या वजह हो सकती है, कहीं कुछ ना कुछ होगा?
डॉक्टर- हां, प्रोटेक्स. इसके मोबाइल से संदीप घोष की सबसे ज्यादा बात हुई है इसी का नंबर आ रहा है. क्योंकि ये आदमी सबकुछ जानता है. संदीप घोष सिंडिकेट बनाकर रखते थे.
रिपोर्टर- क्या ये लोग उनके Executer हैं?
डॉक्टर- स्टूडेंट्स और टीचर्स को disobey करते हैं. टीचर को धमकी देते हैं. हम लोग डरते थे. ये सब जानता है, जो प्रिंसिपल ने सुसाइड की बात कही, मुझे लगता है वो भी इसी के दिमाग की उपज हो सकती है.
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले में सियासी पारा भी हर गुजरते दिन के साथ चढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है. बीजेपी के कई नेताओं ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है.
ये भी पढ़ें: ABP Operation RG Kar: 'डेडबॉडी का गलत इस्तेमाल, आवाज उठाने पर ट्रांसफर...', कोलकाता रेप-मर्डर केस में 10 बड़े खुलासे