Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. हर गुजरते दिन के साथ इस मामले में न्याय की मांग जोर पकड़ रही है. इस बीच ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (AIFGDA) की अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टरों के बीच बैठक को लेकर अहम बयान दिया है. 


डॉ. सुवर्ण गोस्वामी (Dr Subarna Goswami) ने कहा, 'हम चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के बीच एक बैठक होनी चाहिए. ये बैठक एक पारदर्शी माहौल में किए जाने की जरुरत है. 


लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की 


डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा, 'सीएम ममता बनर्जी और डॉक्टरों की बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग हो ताकि बंगाल सरकार की प्रतिक्रिया वीडियोग्राफी में रिकॉर्ड हो सके. जूनियर डॉक्टरों को सरकार को विश्वास में लेना चाहिए, जिससे वो अपनी मांगो को सही से और बिना किसी डर के व्यक्त कर सकें.'


'क्यों डर रही सरकार'


डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने कहा, 'जूनियर डॉक्टरों का सामना लाइव स्ट्रीमिंग पर करने से ममता सरकार क्यों डर रही है. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर हम न्याय चाहते हैं और यही हमारी मुख्य मांग भी है.'


किसके खिलाफ की कार्रवाई की मांग?


उन्होंने कहा, 'कोलकाता रेप मर्डर केस के बलात्कारी और हत्यारों के साथ ही हम उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इसके साथ ही जांच प्रक्रिया को गुमराह करने वालों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाए. हमारी कोशिश है कि कुछ डॉक्टरों के पूरे सिंडिकेट के खिलाफ भी प्रशासन सख्त कार्रवाई करे.' 


Mail में डॉक्टरों ने दिया ये जवाब


जूनियर डॉक्टरों ने बंगाल सरकार को Mail से जवाब देते हुए मीटिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग किए जाने की मांग की है. डॉक्टरों ने कहा कि वीडियो रिकॉर्डिंग के रिकॉर्ड किए गए हिस्से को भी हमें सौंपा जाए. 


ये भी पढ़ें: 'मुरली से नहीं चलेगा काम, सुदर्शन चक्र जरूरी', पाकिस्तान का नाम लेकर बोले योगी आदित्यनाथ