Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर राजनीति अपने चरम पर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. 


इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात के मुद्दे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने हमला बोला है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'पिछले एक महीने से डॉक्टर छात्र और छात्राओं ने लगातार खुले आसमान के तले, धूप और बारिश का मुकाबला करते हुए अपना आंदोलन जारी रखा है. एक बार नहीं 100 बार वे ममता बनर्जी से गुहार लगाते रहे कि वो एक बार प्रदर्शनकारियों से मिलें. ममता बनर्जी मुलाकात तो करने गईं लेकिन अपनी चालाकी छोड़कर नहीं गई.'


'ममता बनर्जी की ये चालाकी है'


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'डॉक्टर छात्रों ने अपनी पांच मांगें रखी थीं, उनकी कम से कम एक मांग तो पूरी की जाती. अगर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को पद से हटा दिया जाता तो क्या भूचाल आ जाता?आंदोलन को तोड़ने के लिए सुनियोजित तरीके से एक के बाद एक हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पांच मांगों में से 2-4 मांगों को पूरा करने में हर्ज क्या था? ममता बनर्जी की ये चालाकी है. वे (ममता  बनर्जी) चालाकी छोड़कर छात्रों के साथ आमने-सामने बातचीत करें, यही हमारी मांग है.'


ममता बनर्जी ने किया था ये वादा


कोलकाता रेप मर्डर मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात करके कहा, 'आप सभी ने काफी तकलीफें उठाई हैं. अगर आप लोग प्रदर्शन खत्म करना चाहते हैं तो मैं अधिकारियों संग आपकी सारी मांगों पर विचार करूंगी. सीबीआई से कहूंगी कि दुष्कर्म में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. मुझे आप लोग थोड़ा वक्त दीजिए.'


ये भी पढ़ें: एशिया में होने जा रहा वो कौन सा बड़ा काम, जो चीन-पाकिस्तान को कर देगा हैरान? समझें, पूरा प्लान