Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर देशभर में आक्रोश है. इस मुद्दे पर सियासी पारा भी चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी कोलकाता मेडिकल रेप मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेर रही है. 


इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार (27 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. गौरव भाटिया ने मांग की है कि महिला के साथ हुई दरिंदगी की इस घटना पर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्तीफा दें.


ममता के पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग


गौरव भाटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पालीग्राफ टेस्ट होना चाहिए.' नबन्ना में छात्रों की रैली रोकने को लेकर भी गौरव भाटिया ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'पुलिस उन लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो सच के साथ खड़े हैं.'


'तानाशाही कर रहीं ममता बनर्जी'


उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में तानाशाही कर रही हैं. प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है लेकिन ममता तानाशाह हैं और उनका स्टैंड आरोपियों के साथ खड़ा होना है. बंगाल में माता और बहनें सुरक्षित नहीं हैं.'


गौरव भाटिया बोले, 'सच सामने आना चाहिए. सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि ये लोग अपने पदों पर बैठकर छात्रों को कुचल रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है."


कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना


गौरव भाटिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'कर्नाटक में मल्लिकार्जुन खरगे के परिवार को एससी कोटे में 5 एकड़ लैंड अलॉट हुई है. खरगे के दामाद ने भी ट्रस्ट में भ्रष्टाचार किया है और कर्नाटक सरकार भी भ्रष्टाचार में डूबी है.'