Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर से बलात्कार और हत्या का मामला लगातार उलझता ही जा रहा है. इस मामले में अब तक केवल एक ही आरोपी- संजय राय को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पीड़िता के माता-पिता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इस मामले को और भी ज्यादा पेचीदा बना दिया है.


आरजी कर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर के साथ शामिल हुए मृतक डॉक्टर के परिवार के सदस्यों ने कोलकाता पुलिस पर शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करके मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. महिला डॉक्टर के पिता का कहना था कि हम अपनी बेटी का शव रखना चाहते थे, लेकिन हम पर बहुत ज्यादा दबाव डाला गया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. 


पुलिस ने की थी पैसे की पेशकश 


यही नहीं पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने उन्हें एक तरफ ले जाकर पैसों की पेशकश की थी. यह पैसों की पेशकश उस समय की गई थी, जब उनकी बेटी का शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार से पहले घर लाया गया था. उनका कहना था कि उन्होंने अपनी बात कह दी थी और पैसे लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन उसे पुलिस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि उन्होंने पैसे क्यों दिए थे. 


टीएमसी ने आरोपो का किया खंडन


वहीं इस मामले में टीएमसी ने महिला डॉक्टर के माता-पिता की ओर से पुलिस द्वारा दबाव बनाए जाने के आरोपों का खंडन किया है. टीएमसी का कहना है माता-पिता का जो वीडियो हाल में आया है वह इस बात का सबूत है कि उन पर कोई दबाव नहीं बनाया गया, लेकिन परिवार ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया की वीडियो को दाह संस्कार के तुरंत बाद पुलिस की ओर से जबरन रिकॉर्ड किया गया था. 


टीएमसी नेता की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फिर वीडियो आया सामने


वहीं वरिष्ठ टीएमसी नेता और मंत्री शशि पांजा का कहना है की माता-पिता के एक नए वीडियो में यह दावा किया गया है कि ऐसे आरोप झूठे हैं. पांजा का कहना है कि हम सभी पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन यहां राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम विनम्रता पूर्वक अपील करना चाहते हैं कि माता-पिता पर कुछ भी करने के लिए कोई राजनीतिक दबाव नहीं होना चाहिए. पांजा के इस बयान के ठीक 1 घंटे बाद एक बंगाली समाचार चैनल से बात करते हुए पीड़िता के माता-पिता ने दावा किया की घटना की कुछ ही दिनों बाद पुलिस की और से जबरन वीडियो शूट किया गया. माता-पिता ने कहा कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.


बीजेपी नेता ने किया वीडियो पोस्ट


वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर के माता-पिता का वीडियो पोस्ट किया, जिन्होंने समाचार चैनल से बात की. अमित मालवीय ने आगे लिखा कि टीएमसी के हैकर्स मृतक डॉक्टर के परिवार का एक वीडियो प्रसारित कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें कोई पैसा नहीं दिया. अब माता-पिता का बयान सुनिए....


माता पिता ने किया सच बोलने का फैसला


माता पिता का दावा है कि ममता बनर्जी की पुलिस ने मामले को वापस लेने के लिए धमकी दी और कहा कि वे लोग कैमरे पर आए और पैसे की पेशकश के आरोपों से इनकार करें. परेशान माता-पिता ने उनकी बात मान ली. इसके बाद माता-पिता को एहसास हुआ की कोलकाता पुलिस अपराध को छिपाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है और दिखावटी जांच कर रही है, इसलिए उन्होंने अंत में सच बोलने का फैसला किया.


यह भी पढ़ें- Kolkata Rape Case: कोलकाता रेप पीड़िता की मां ने लिखा भावुक पत्र, कहा- 'बेटी कहती थी, मुझे पैसे की जरूरत नहीं'