Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर हर गुजरते दिन के साथ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे पर निशान साध रही हैं.


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (28 अगस्त) को पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा तृणमूल छात्र परिषद के 27वें स्थापना दिवस पर रेप के दोषियों को फांसी देने की बात की. इस संबंध में उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे.


क्या बोलीं ममता बनर्जी?


ममता बनर्जी ने कहा, 'बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने वाले विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे. अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे. यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते.'


'केवल फांसी ही है सजा'


कोलकाता रेप मर्डर मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'इसके लिए केवल एक ही सजा है- फांसी पर लटकाना. बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए अगले हफ्ते कानून में संशोधन किया जाएगा. ये विधेयक अपराध के सात दिनों के भीतर बलात्कारी को मृत्युदंड सुनिश्चित करेगा.'


धरना करेगी टीएमसी


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता रेप के आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग करते हुए शनिवार (31 अगस्त) और रविवार (1 सितंबर) को धरना देने की बात कही है. उन्होंने सभी ब्लॉकों से मौत की सजा की मांग करते हुए प्रदर्शन करने का आग्रह किया. 


बीजेपी के बंद पर साधा निशाना


भाजपा के बुधवार (28 अगस्त) को बुलाए गए 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है. हम न्याय चाहते हैं लेकिन भाजपा ने आज बंद का आह्वान किया है. वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. आप बड़ी बड़ी बात करते हैं, आपने राज भवन में एक लड़की के साथ बदसलूकी की, जिसे मुझे वहां से निकाल कर दूसरी जगह नौकरी देनी पड़ी.'


ममता बनर्जी ने कहा, 'हम इस बंद का समर्थन नहीं करते.भाजपा ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक ​​कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की.हमने कल (नबान्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं.'


सीबीआई पर उठाए सवाल


ममता बनर्जी ने सीबीआई पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'कितने दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक CBI ने क्या किया, किसी को इसका जवाब भी देना चाहिए. इंसाफ कहां गया? मैं खुद पीड़िता के घर गई और उसके माता-पिता से बात की. उनसे पूछा कि वो क्या चाहते हैं. बंगाल पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाई.'