Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल और कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले में कोलकाता पुलिस के वारदात को लेकर उठाए गए कदम की पूरी क्रोनोलॉजी समझते हैं. हम आपको जिस रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, वो रिपोर्ट कोलकाता पुलिस ने कलकत्ता हाई कोर्ट में दायर हलफनामे में लगाई थीं. इसमे साफ है कि सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को सेमिनार हॉल में अचेत अवस्था मे एक बॉडी पड़े होने की जानकारी देता है. जबकि पीड़िता की देर रात ही मौत हो चुकी थी.


इतना ही नही वारदात का पता चलने के बाद भी पुलिस को करीब 40 मिनट देर से कॉल की गई.


तारीख- 09 अगस्त 2024


9:30 A.M - डॉ सुमित्रा राय जो की चेस्ट डिपार्टमेंट में  पीजीटी 1ST ईयर की स्टूडेंट है, वह उस दिन वार्ड में ड्यूटी पर थी. वार्ड में राउंड लगाने से पहले सुमित्रा राय सेमिनार हॉल में पीड़िता को ढूंढते हुए पहुंची थी, जहां उन्होंने कुछ दूरी से पीड़िता की बॉडी को अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही अपने कलीग्स और सीनियर डॉक्टर को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद हॉस्पिटल अथॉरिटी को जानकारी दी गई.


10:10 A.M -  ताला पुलिस स्टेशन को आर जी कर अस्पताल की तरफ से टेलीफोन के जरिए जानकारी दी गई, जिसमें एक महिला के अचेत अवस्था में बॉडी के पड़े होने की जानकारी के बारे में बताया गया है. जानकारी में यह बताया गया कि महिला अनकॉन्शियस( अचेत) हालत में चेस्ट वार्ड के सेमिनार रूम में एक लकड़ी के प्लेटफार्म पर पड़ी है. ये वार्ड इमरजेंसी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर है. सूचना देते समय उन्होंने पुलिस को ये भी बताया कि अनकॉन्शियस स्टेट में महिला अर्धनग्न अवस्था में है.  इस जानकारी को पुलिस स्टेशन की जीडी एंट्री नंबर 542 में दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए.


10:30 A.M - पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने पीड़िता के बारे में जानकारी हासिल की और तुरंत अपने सीनियर ऑफिसर को बताया. इसके बाद तुरंत सीन ऑफ क्राइम को कॉन्टिनेंटल होने से बचाने के लिए सुरक्षित कर दिया गया.


10:52 A.M - अस्पताल के असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट पीड़िता के परिवार को फोन पर जानकारी दे कर तुरंत अस्पताल आने के लिए कहते हैं. 


11:00 A.M - इस हत्या की जांच करने के लिए ऑफिसर इंचार्ज, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम के साथ सीन ऑफ क्राइम पर पहुंचे. फैक्ट्स और सरकमस्टेंसस को लेकर जानकारी हासिल की कि आखिर यहां हुआ क्या था.


12:25 P.M -  डिटेक्टिव डिपार्टमेंट टीम कि साइंटिफिक विंग की टीम वारदात पर पहुंचकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. पहली फोटो दोपहर 12:29 पर ली गई थी.


इसके बाद डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की साइंटिफिक विंग कि फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट की टीम मौका ए वारदात पर पहुंची.कोलकाता पुलिस के सीनियर ऑफिसर भी मौका ए वारदात पर पहुंचे. साथ ही स्टेट एफएसएल को भी वारदात की जगह पर विजिट करने के लिए जानकारी दी गई. इसके बाद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर को मौके पर बुलाकर महिला में जान है या नहीं उसके एग्जामिनेशन के लिए कहा गया.


12:44 P.M - ड्यूटी पर मौजूद इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर जैसे ही पीड़िता की जांच करते ही उसे मृत घोषित कर दिया गया. 


1:00 P.M - एफएसएल की टीम और एक्सपर्ट सीन ऑफ क्राइम पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एफएसएल एग्जामिनेशन शुरू किया गया. 


1:00  P.M - पीड़िता के माता-पिता और परिवार वाले पहुंचे और हॉस्पिटल अथॉरिटी से मुलाकात की.


1:10  P.M - पीड़िता के परिवार वाले हॉस्पिटल अथॉरिटी के द्वारा दी गई जानकारी के बाद सेमिनार रूम पहुंचे . इसके बाद मृतका की लाश उन्हें दिखाई गई. उस समय एफएसएल की टीम उस झगह का निरीक्षण कर रही थी और फोटोग्राफी की जा रही थी.


01:47 P.M - इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर मृतक का मेडिकल और डेथ सर्टिफिकेट तैयार किया गया, जिसे पुलिस को सौंपा गया .


3:00 P.M -  मृतका के परिवार वाले और कॉलेज के छात्र दोस्त मौखिक तौर पर बोलकर कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम को जुडिशल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में करवाने की मांग की न केवल पोस्टमार्टम बल्कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने की भी मांग की.


3:55 P.M - मृतका के परिवार और कॉलेज के छात्रों ने लिखित में मजिस्ट्रेट कानूनी कार्रवाई और पोस्टमार्टम एक जुडिशल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कराने की मांग की.


4:10  P.M - जुडिशल मजिस्ट्रेट वारदात की जगह पर पहुंचे.  


4:20 P.M - to 4:40  P.M - जुडिशल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कानूनी कार्रवाई (इंक्वेस्ट) शुरू की गई. इसके बाद बॉडी को मौका ए वारदात से उठाकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया.


4:45 to 4:56 P.M- बॉडी हटाने के बाद सीन ऑफ क्राइम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी  की गई . एफएसएल की टीम ने दोबारा सीन ऑफ क्राइम का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किया.


5:10 P.M- कॉलेज में प्रोटेस्ट शुरू हो गया और बॉडी को मोर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 


6:00 P.M- मृतक की डेड बॉडी मोर्चरी तक पहुंचाई गई. 


6:10 P.M- to 7:10 P.M- जुडिशल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में फॉरेंसिक डॉक्टर का एक बोर्ड महिला डॉक्टर का पोस्टमार्टम करता है. इसके बाद ऑटोस्पी सर्जन ने लाश से सबूत इकट्ठा करके उस जगह को सीज कर दिया.


8:00 P.M- डॉग स्क्वायड की टीम से0 स्निफर डॉग को भी मौका ए वारदात का निरीक्षण कराया गया.


8: 37 P.M-  to 8:52 P.M- डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की साइंटिफिक विंग की ओर से वारदात की जगह और उसके आसपास की 3D मैपिंग की गई. 


8:32 P.M- to 10:45 P.M-  एफएसएल की टीम द्वारा सीन ऑफ क्राइम से उठाए गए करीब 40 सैंपल को सीज किए गए .यह सभी प्रक्रिया लोकल विटनेस की उपस्थिति में वीडियोग्राफी करते हुए हुई .पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार को सौंप दी गई. 


11:45 P.M- मृतका डॉक्टर के पिता की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई, जिसकी अब कार्रवाई जारी है. 


यह भी पढ़ें-  क्या मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा डायमंड? बोत्सवाना की इस खदान में मिला 2492 कैरेट का हीरा