Kolkata Doctor Rape Murder Postmortem Report: कोलकाता में आर जी कर कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को एबीपी न्यूज़ ने हासिल किया है. रिपोर्ट में पीड़िता के साथ हुई घटनाओं और उनके जख्मों का स्पष्ट्र विवरण दिया गया है. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक जब शव मिला उस वक्त पीड़िता का शरीर के ऊपरी और निचले हिस्से पर भी कोई कपड़ा नहीं था. उनके प्राइवेट पार्ट से खून मिला तरल पदार्थ बह रहा था, जो बलात्कार (Rape) की पुष्टि करता है.


शरीर पर कितने जख्म?


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के बाएं हाथ, कंधे, घुटने के पीछे और टखने पर भी खरोंच के निशान थे. वहीं योनि के पास भी गंभीर चोटें थी, जिसमें हाइमन का पूरा फटना भी शामिल था. इस हिस्से से खून भी बह रहा था. इससे साफ जाहिर होता है कि महिला के साथ रेप किया गया था.


आखों में खून के धब्बे


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिखा है कि पीड़िता की आंखों में खून के धब्बे थे. दोनों आंखों की पुतलियां फैली हुई और स्थिर थीं. उसकी उंगलियों के सिरे और नाखूनों के नीचे नीला रंग था, जो दर्शाता है कि वह अत्यधिक दर्द में थीं और फिर उनकी मौत हुई थी. रिपोर्ट में मौत की वजह को अननेचुरल डेथ यानी आप्रकृतिक मौत करार दिया गया है.   


सातवें दिन हड़ताल जारी




दिल्ली में सातवें दिन भी डॉक्टर्स हड़ताल पर रहे, जिसकी वजह से ओपीडी से लेकर गैर-आपातकालीन सेवाएं प्रभावित रही हैं. प्रदर्शनों की शुरुआत सोमवार शाम हुई थी, जो पहले तो कॉलेज कैंपस में हो रही थी, लेकिन देखते ही देखते सड़कों पर भी होने लगी है. रविवार शाम कैंडल मार्च भी निकाला गया है.




ये भी पढ़ें:


Happy Raksha Bandhan 2024: पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन 30वीं बार उन्हें बांधेगी राखी, इस बार की है कुछ खास व्यवस्था