RG Kar Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के 90 दिन पूरे होने पर जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार (9 नवंबर) को सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन उस जघन्य अपराध के खिलाफ था जिसमें एक ट्रेनी महिला के साथ बलात्कार हुआ था और फिर उसका मर्डर कर दिया गया. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है और ना ही राज्य सरकार ने अपराधियों के खिलाफ अब तक सख्त कदम उठाए हैं.


इस प्रदर्शन में सिविल राइट्स एक्टिविस्ट अनुराग मैत्री ने भी हिस्सा लिया और इस मुद्दे को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि "आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुई दरिंदगी के बाद राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं". हम इसके खिलाफ न्याय की मांग कर रहे हैं और देख रहे हैं कि कैसे महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हत्याओं की घटना लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन  सरकार इन मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है. साथ ही ये भी कहा कि अब ये मुद्दा केवल डॉक्टरों का ही नहीं बल्कि पूरे नागरिक समाज का मुद्दा बन गया है. 


जूनियर डॉक्टरों का संघर्ष जारी
जूनियर डॉक्टर राजदीप ने कहा कि उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता. उन्होंने कहा घटना के 90 दिन बाद भी जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि इस मुद्दे पर सरकार को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि दुबारा कोई ऐसी जघन्य आपराध करने के बारे में सोच भी न सके.


डॉक्टर कर रहे हैं न्याय की मांग
विरोध कर रही एक अन्य महिला ने कहा कि वे लगातार इस मामले में न्याय की मांग कर रही हैं, लेकिन तीन महीने बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. वे चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए और दोषियों को जल्द सजा दिलाई जाए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम ये धरना जारी रखेंगे. 


ये भी पढ़ें: Weather News: नवंबर में भी पारा हाई, दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत को सर्दी का इंतजार, पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट