Kolkata rape murder Case: सीबीआई ने कोलकाता रेप मर्डर केस में अपनी जांच तेज कर दी है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष से सीबीआई तीसरे दिन भी पूछताछ करेगी. सीबीआई ने उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. इस घटना के समय संदीप घोष अस्पताल के प्रिंसिपल थे. सीबीआई ने इस मामले में पहले दिन घोष से 15 घंटे तक पूछताछ की थी जबकि दूसरे दिन भी उनसे करीब 13 घंटे तक पूछताछ हुई है.
जानकारी के अनुसार, सीबीआई यह पता लगाने के लिए उनके फोन रिकॉर्ड को स्कैन कर रही है कि कि क्या उनके निर्देश पर ही प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत को पहले "आत्महत्या" कहा गया था. इसी बीच कहा जा रहा था कि सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर अब अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष ने प्रतिक्रिया दी है.
'मेरे बारे में अफवाह मत फैलाओ'
गिरफ्तारी को लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष ने कहा, 'सीबीआई ने मुझे गिरफ्तार नहीं किया है.मुझे संजय रॉय (मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी) के साथ आमने-सामने नहीं बिठाया गया था. मेरे बारे में अफवाह मत फैलाओ.'
आरोपी का होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट
सीबीआई मुख्य आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजिकल टेस्ट करेगी. इस दौरान सीबीआई उसकी मानसिक हालात को समझने की कोशिश करेगी. इसके लिए CSFL की टीम कोलकाता पहुंच गई है. मुख्य आरोपी संजय रॉय के फोन से काफी आपत्तिजनक कंटेंट मिला था.
'रैली की अनुमति नहीं'
कोलकाता पुलिस ने 18/08/24 से 7 दिनों के लिए आर.जी. कर अस्पताल के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत धारा 163 लागू की है. इस अवधि के दौरान, वहां कोई सभा, धरना या रैली की अनुमति नहीं होगी.