आखिरी डिनर करने वाले 4 डॉक्टरों को समन..स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक बेनतीजा, पढ़िए कोलकाता रेप केस के लेटेस्ट अपडेट
Kolkata Rape-Murder Case: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी सरकार के सामने इस घटना को लेकर अपनी तीन मांगें रखी हैं. एसोसिएशन ने इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखा है.
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के बाद बढ़ते आक्रोश और हड़ताल के माहौल में आज भी देशभर में अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ओपीडी सर्विस डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से बंद है.
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने 13 अगस्त यानी आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल बुलाई है. इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी सरकार के सामने इस घटना को लेकर अपनी तीन मांगें रखी हैं. एसोसिएशन ने इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखा है.
#WATCH | Doctors and medical students hold a protest at AIIMS Delhi.
— ANI (@ANI) August 13, 2024
FAIMA (Federation of All India Medical Association) calls for a nationwide shutdown of OPD services from today, August 13, as a protest against the sexual assault and murder of a woman post-graduate trainee… pic.twitter.com/66IR5OL8PX
अंतिम डिनर करने वाले 4 डॉक्टरों को समन
समाचार एजेंसी एएनआई ने कोलकाता पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि मृत पीड़ित डॉक्टर के साथ खाना खाने वाले चार जूनियर डॉक्टरों को दोबारा तलब किया गया है. कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में एचओडी, असिस्टेंट सुपर, पुरुष-महिला नर्सों, ग्रुप-डी स्टाफ और सिक्योरिटी मेम्बर्स को भी तलब किया.
क्या है आईएमए की तीन मांगें?
- मामले की निष्पक्ष गहन जांच हो और दोषियों को सजा दिलाई जाए.
- किन वजहों से अपराध को अंजाम दिया गया, उसकी विस्तृत जांच हो.
- अस्पतालों में डॉक्टरों खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक में नहीं निकला समाधान
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) ने घोषणा की कि कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई इस वीभत्स घटना के विरोध में देश भर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे ओपीडी और गैर-आपातकालीन सर्जरी सहित वैकल्पिक सेवाएं प्रभावित हुईं. यह हड़ताल फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) के आह्वान पर की गई.
देशभर के अलग-अलग अस्पतालों में प्रदर्शन जारी, ओपीडी सेवाओं पर प्रभाव
देश की कई अस्पतालों में हड़ताल जारी है. खासकर दिल्ली और महाराष्ट्र के अस्पतालों में हड़ताल असर दिख रहा है. बीएमसी एमएआरडी के महासचिव डॉ. अक्षय डोंगरदिवे ने कहा, "घटना के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, इसके लिए हमारा राष्ट्रीय अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान सभी राज्यों में चल रहा है.
महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे से बंद का आह्वान किया गया है. महाराष्ट्र के सभी डॉक्टर सुबह 9 बजे से हड़ताल पर जा रहे हैं और बीएमसी के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए और परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. हमने महाराष्ट्र के सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद कर दी हैं, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. हम केवल न्याय चाहते हैं."
एम्स दिल्ली में भी डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र के नागपुर शहर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. हड़ताल की वजह से ओपीडी सर्विस बंद है. बेंगलुरु में भी रेजिडेंट डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: