पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, TMC के वकील कपिल सिब्बल का जिक्र कर सुधांशु त्रिवेदी का I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना
कोलकाता रेप मामले में तृणमूल कांग्रेस के राजनीति करने के आरोपों पर बीजेपी ने सफाई दी है. बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस, सपा समेत INDIA गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है.
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप मर्डर मामले में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं. जहां टीएमसी लगातार बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी उसके वार पर पलटवार कर रही है.
एबीपी न्यूज पर डिबेट के दौरान भी तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता मानव जायसवाल और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. टीएमसी प्रवक्ता के राजनीति करने के आरोप पर सुधांशु त्रिवेदी भड़क गए और उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधा.
क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता?
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी राजनीति करने के आरोपों पर कहा, 'अगर ईमानदारी से संघर्ष कर रहे हैं तो सिर्फ हम ही कर रहे हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हटाकर चंद घंटों में उससे बड़े कॉलेज का प्रिंसिपल बना देना, ये कौन सी नीति थी, क्या ये लोग बताएंगे.'
'सबूतों को नष्ट किया गया'
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'उस रात को जिस तरीके से हमला हुआ और सबूतों को नष्ट करने की कोशिश हुई, इस बात को सीबीआई ने भी माना है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है कि कौन राजनीति कर रहा है और कौन नीति कर रहा है.'
कपिल सिब्बल पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'तृणमूल कांग्रेस के वकील कपिल सिब्बल हैं, वो राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कपिल सिब्बल कांग्रेस के पूर्व नेता हैं और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व मंत्री, वरिष्ठ नेता जो अपराधियों और आतंकवादियों का केस लड़ने के लिए कुख्यात रहे हैं.
INDIA गठबंधन पर किया वार
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'कोई किसी प्रकार का किंतु-परंतु नहीं है कि INDIA गठबंधन के सारे लोग एक-दूसरे का अपराध छिपाने के लिए मिले हुए हैं. कौन नूराकुश्ती कर रहा है और कौन ईमानदारी से जंग लड़ रहा है, ये पूरे देश को साफतौर पर समझ आ रहा है. आरोप लगा रहे हैं कि इसके आदमी है या उसके आदमी हैं, आप इसका जवाब दीजिए जो आपने किया, जो कोर्ट ने टिप्पणी की और जो कपिल सिब्बल वहां खड़े हैं.'
'मॉडल ऑफ टेररिज्म बताया'
टीएमसी ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का 'मॉडल ऑफ टेररिज्म' हैं. टीएमसी प्रवक्ता मानव जायसवाल ने कहा, 'एक बेटी के साथ दरिंदगी हुई है और बीजेपी उसकी आड़ में ये सब काम कर रही है, आप बहरुपिये हैं. बीजेपी के लिए ये संवेदनशील मुद्दा नहीं है. हाथरस में जिस बेटी को जला दिया, उस पर बीजेपी ने कुछ नहीं कहा.'
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में क्या सिर्फ संजय रॉय था शामिल? CBI लेगी एम्स की मदद