Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी का मुद्दा इन दिनों गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार सवालों के घेरे में है और बीजेपी लगातार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर टीएमसी पर हमला कर रही है. इस बीच ममता सरकार को खुद उनकी ही पार्टी के नेता ने सवालों के घेरे में खड़ा किया है. उनकी इस हरकत पर पार्टी में कलह भी होने लगी है.
दरअसल, टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रे ने सवाल उठाया है कि पीड़िता के सुसाइड की कहानी किस शख्स ने फैलाई है और उसने ऐसा क्यों किया? इसकी जांच बेहद जरूरी है. उन्होंने खोजी कुत्तों के देर से इस्तेमाल होने पर भी सवाल खड़ा किया है. हालांकि, टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि पीड़िता को न्याय मिले, लेकिन पुलिस कमिश्नर समेत जांच को लेकर सवाल खड़ा करना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, वो भी एक वरिष्ठ नेता की ओर है.
सुखेंदु शेखर रे ने क्या कहा है?
टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट में कहा, "सीबीआई को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. सुसाइड की कहानी किसने और क्यों फैलाई, यह जानने के लिए पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर से हिरासत में पूछताछ जरूरी है. हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, रॉय (आरोपी संजय रॉय) को इतना शक्तिशाली होने के लिए किसने संरक्षण दिया और 3 दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया. ऐसे सैकड़ों सवाल हैं. उनका मुंह खुलवाया जाए."
वरिष्ठ नेता से ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण: कुणाल घोष
वहीं, सुखेंदु के पोस्ट पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने जवाब दिया और सरकार पर सवाल खड़े करने को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा, "मैं भी आरजी कर केस में न्याय की मांग करता हूं. लेकिन पुलिस कमिश्नर को लेकर की गई मांग का कड़ा विरोध करता हूं. जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपना बेहतरीन काम किया है. निजी तौर मुझे लगता है कि पुलिस कमिश्नर अपना काम कर रहे थे और जांच में पॉजिटिव फोकस था. इस तरह का पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, वो भी मेरे वरिष्ठ नेता की तरफ से."
टीएमसी के सदस्य भी उठा रहे सवाल: बीजेपी
उधर टीएमसी में मची अंतर्कलह पर बीजेपी ने भी टिप्पणी की है. पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकंता मजूमदार ने सुखेंदु की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, "टीएमसी, यहां तक कि आपके अपने सदस्य भी स्वीकार करते हैं कि संदीप घोष और पुलिस कमिश्नर विनीत (विनीत कुमार गोयल) की डॉक्टर के भयावह दुष्कर्म और हत्या में भूमिका है. राज्य मशीनरी बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच गई है. अब पार्टी के सदस्य अब इस सरकार के पतन की सीमा पर सवाल उठा रहे हैं."
पीड़िता के सुसाइड के दावे को लेकर मचा है बवाल
दरअसल, पीड़िता के परिजनों ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब उन्हें महिला डॉक्टर की मौत की खबर मिली तो कहा गया कि उसने सुसाइड किया है. हालांकि, बाद में जाकर पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ था. जैसे ही इस बारे में जानकारी सामने आई, वैसे ही बवाल मच गया. नेताओं और लोगों ने जब सवाल उठाया तो कोलकाता पुलिस ने कहा कि परिजनों को हमारे जरिए सुसाइड की जानकारी देने की बात झूठी है. परिजनों ने कहा है कि उन्हें पुलिस से कोई फोन नहीं आया था.
यह भी पढ़ें: Doctor's Protest: RG कर मेडिकल कॉलेज में फिर हो सकती है हिंसा? 'खुफिया इनपुट' के बाद ममता सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम