Dr. C. V. Ananda Bose: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डा. सी वी आनंद बोस ने एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के मामले पर बात की साथ ही पश्चिम बंगाल के मौजूदा हालातों को भी उठाया.


डा. सी वी आनंद बोस ने कहा, 'कोलकाता का आरजी कर सिर्फ टिप ऑफ द आइसबर्ग है पूरे पश्चिम बंगाल के हालात खराब हैं. पश्चिम बंगाल एक सॉफ्ट स्टेट हो गया है. डॉक्टर बेटी के माता पिता को भरोसा दिया जाना चाहिए. पुलिस की और सिक्योरिटी पर मैंने रिपोर्ट तैयार की है जिसे पब्लिक डोमेन में नहीं कहूँगा बल्कि उचित फोरम पर रखूँगा.'


राष्ट्रपति शासन पर क्या बोले राज्यपाल?


डा. सी वी आनंद बोस ने कहा, 'राष्ट्रपति शासन के बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकता लेकिन अपनी बात तो मैं रखूँगा ही सही जगह पर. राष्ट्रपति से क्या कहूँगा ये मैं बाहर नहीं कह सकता. फाइनल डिसिजन या यहाँ का समाधान अब सिर्फ संविधान में है संविधान में जो उपाय हैं उन पर मैं विचार कर रहा हूँ और जल्द ही अपनी रिपोर्ट दूँगा.'


'बंगाल के गावों में देख रहा हूं हिंसा'


उन्होंने कहा, 'मैं बीस महीने से सौ से ज्यादा गाँवों में हिंसा देख चुका हूं.' आरोप लगाते हिए वो बोले, 'पुलिस का एक विभाग जानबूझकर हिंसा पर कंट्रोल नहीं करता, लगता है उन पर राजनीति दबाव है. जियो और जीने दो के हालात बंगाल में नहीं हैं.'


'महिलाएं सुरक्षित नहीं'


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डा. सी वी आनंद बोस ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू से पहले अन्य मीडिया चैनलों से भी बात की जिसमें उन्होंने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया. वो बोले थे, 'महिलाओं के लिए पश्चिम बंगाल सुरक्षित नहीं है और राज्य सरकार ने महिलाओं को निराश किया है.'


ये भी पढ़ें: जम्मू के उधमपुर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों की जॉइंट पॉर्टी पर किया हमला, CRPF के इंस्पेक्टर शहीद