RG Kar Medical College Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच आज गुरुवार (17 अक्टूबर) को डॉक्टरों की सुरक्षा के मामले में जॉइंट आरडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इंसाफ और सुरक्षा के लिए डॉक्टर अपनी बात रखेंगे.


कोलकाता की अर्जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले के बाद से ही देश में डॉक्टर के बीच आक्रोश है. लगातार कई महीनों से डॉक्टरों का अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन जारी है.


कई महीनों से महत्वपूर्ण है यह प्रेस कॉन्फ्रेंस


कोलकाता में लगातार प्रदर्शन और हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स के समर्थन में बीते दिनों दिल्ली के कई आरडीए के डॉक्टर्स पहुंचे थे. उन डॉक्टरों के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर्स में डर और गुस्सा दोनों है और कई महीने के संघर्ष के बाद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है. जिस वजह से दिल्ली में भी अब फिर एक बार इस मामले को लेकर आवाज उठना शुरू हो गई है. बीते दिनों दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कैंडल मार्च निकाला गया तो कहीं हंगर स्ट्राइक की गई.


बीते दिन दिल्ली के बंगला भवन के बाहर डॉक्टर ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद गुरुवार शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस महत्वपूर्ण हो सकती है क्योंकि डॉक्टर की तरफ से आगे क्या कदम उठाया जाएगा इसके बारे में बात रखी जाएगी.


इंसाफ के लिए संघर्ष के बाद भी नहीं हुआ कोई बदलाव


कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद महिला डॉक्टर्स सुरक्षा और सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के सुरक्षा के लिए कदम उठाने को लेकर आवाज उठाई थी, जिसके बाद केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आश्वासन दिया गया था और सभी अस्पतालों को दिशा निर्देश भी दिए गए थे लेकिन कई डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद यह समझ आया कि तकरीबन सभी का जवाब यह है कि इतने दिशा निर्देश के बाद भी बहुत बदलाव कहीं नहीं हुए हैं.


कई डॉक्टर को ऐसा लगता है कि उन्होंने जितना संघर्ष किया इसका निष्कर्ष नहीं मिल पाया. जिस तरह से डॉक्टर की तरफ से दिल्ली में जॉइंट आरडीए की लगातार मीटिंग हो रही है और आवाज उठाई जा रही है, उसे आगे बड़ी मुहिम के संकेत मिल रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 'टास्क फोर्स की रफ्तार धीमी', कोलकाता रेप केस पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगी नई स्टेटस रिपोर्ट