कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों और नर्सों की पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि मरीज के भाई को डॉक्टरों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मरीज अस्पताल में भर्ती था और उसकी आज ही मौत हुई है.
पुलिस ने बताया कि मरीज के साथ रात में अस्पताल में रूके उसके भाई ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही और अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि मरीज की मौत के बाद उसे पहले मेडिकल स्टाफ को गालियां दीं और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कर्नाटक बाढ़ः बीजेपी ने बिरयानी पार्टी में शामिल होने के लिए सिद्धरमैया पर साधा निशाना