कोलकाता आरजी कर रेप-मर्डर केस में 18 जनवरी को आएगा फैसला, CBI ने आरोपी के लिए मांगी सजा-ए-मौत
Kolkata RG Kar Rape Murder Case: मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने उम्मीद जताई कि अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करके अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा.
Kolkata RG Kar Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-हत्या केस की सुनवाई सियालदह कोर्ट में पूरी हो गई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने इस केस के इकलौते आरोपी संजय रॉय के खिलाफ मौत की सजा मांगी है. कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है और 18 जनवरी को फैसला सुनाएगा.
कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई को मामले की जांच सौंपी गई थी. मृतक महिला चिकित्सक के माता-पिता ने उम्मीद जताई कि अपराध में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करके अदालत में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. महिला चिकित्सक का शव नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभागार में मिला था. कोलकाता पुलिस ने आरोपी रॉय को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था. दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले की बंद कमरे में सुनवाई 12 नवंबर को शुरू हुई थी.
क्या है पूरा मामला?
9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ड्यूटी कर रही एक ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या किया गया.उनका शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इसके अगले ही दिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के दो रोज बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल और कॉलेज के अधीक्षक का तबादला किया.इसके बाद बंगाल सरकार पर भी सवाल खड़े किए गए थे.
अगस्त 12, 2024 को फ़ेडरेशन फॉर रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन किया और देश भर के अस्पतालों में हड़ताल बुलाया. इसी दिन आरजी कर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष ने अपना पद छोड़ा था. देश भर में डॉक्टरों का प्रदर्शन के देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने अगस्त 13, 2024 को सीबीआई को केस ट्रांसफर कर दिया. इसके बाद सीबीआई ने आरोपी को कस्ट़डी में ले लिया.
ये भी पढ़ें:
चुनाव आयोग करेगा प्रवेश वर्मा के खिलाफ जांच, AAP ने लगाया था आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप