कोलकाता: गोवंश की रक्षा और इनके बारे में जागरुकता फैलाने के लिए 'सेल्फी विथ ए काऊ' अथवा 'काऊफी' प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. यह पहल 'गो सेवा परिवार' नामक एक गैर सरकारी संगठन ने की है.


संगठन के अधिकारियों के मुताबिक इस पर अब तक बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.


एनजीओ के एक अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने एजेंसी से बताया, ''गोरक्षा को धर्म और राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. सामाजिक और वैज्ञानिक कारणों के लिए गोरक्षा की जानी चाहिए.'' इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी को गाय के साथ एक सेल्फी ले कर पोस्ट करनी होगी.


यह प्रतियोगिता 31 दिसंबर तक चलेगी और विजेता की घोषणा 21 जनवरी को होगी.