Kolkata News: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) की सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी (St Xavier University) की एक प्रोफेसर को नौकरी छोड़ने पर मजबूर किया गया. यहां एक ग्रेजुएशन के छात्र के पिता ने शिकायत की थी कि महिला प्रोफेसर की फोटो इंस्टाग्राम (Instagram) पर स्विमसूट (Swimsuit) में है. इस फोटो को उनका बेटा देख रहा था जिसे देखकर वो हैरान रह गए. इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने इस महिला प्रोफेसर के ऊपर 99 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भी भेजा है.
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर प्रोफेसर की प्राइवेसी में दखल देने को लेकर एक बहस भी छिड़ गई है. महिला प्रोफेसर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट थी. प्रोफेसर ने आरोप लगाया है कि या तो उसकी प्रोफाइल को किसी ने हैक किया या फिर उसकी प्रोफाइल को एक्सेस करने वाले किसी अन्य व्यक्ति ने उसकी तस्वीरों का स्क्रीनशॉट लेकर उसे सर्कुलेट कर दिया, जो यौन उत्पीड़न के तहत आता है.
क्या कहा छात्र के पिता ने
यूनिवर्सिटी के छात्र के पिता ने एक पत्र लिखा और कहा है कि हाल ही में मैं अपने बेटे को प्रोफेसर की कुछ तस्वीरें देखते हुए पाया और मैं हैरान रह गया. उन तस्वीरों में प्रोफेसर ने सार्वजनिक रूप से जानबूझकर इस तरह की तस्वीरें क्लिक करा रखी थीं. छात्र के पिता ने आगे कहा कि एक शिक्षक को अंडरगार्मेंट्स पहने हुए देखना एक अभिवावक के रूप में बेहद शर्मनाक है. मैंने अपने बेटे को इस तरह की चीजों से बचा रखा है. उन्होंने कहा कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक 18 साल के छात्र के लिए अपने प्रोफेसर को शरीर के अंगों को दिखाने वाले कम कपड़ों में देखना अश्लील और अनुचित है.
प्रोफेसर यूनिवर्सिटी के खिलाफ लेगी एक्शन
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला प्रोफेसर (Female Professor) ने भी यूनिवर्सिटी (University) के खिलाफ एक्शन लेने का विचार बना लिया है. बर्खास्त किए जाने के खिलाफ प्रोफेसर ने कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) में याचिका दाखिल करने का फैसला किया है. इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि महिला ने बताया कि उनके खिलाफ एक कंगारू कोर्ट (Kangaroo Court) भी बैठाई गई जिसमें उसे डराया औऱ धमकाया गया. इतना ही नहीं आपत्तिजनक कटाक्ष और ताने भी मारे गए.