कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या के बाद अस्पताल में काम ठप, मरीजों का नहीं हो रहा एडमिशन
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता की घटना के बाद महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी 13 अगस्त को सुबह 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टरों ने चिकित्सा सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है
Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के बाद से डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है और वे हड़ताल पर चले गए हैं. जूनियर डॉक्टरों के काम बंद करने के कारण बारासात से एम्बुलेंस में आई एक मरीज को भर्ती नहीं किया जा सका. वहीं अस्पताल की आउटडोर यूनिट बंद होने की वजह से झारखंड की एक मरीज को मुश्किल समय का सामना करना पड़ा.
बीएमसी एमएआरडी (महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी 13 अगस्त को सुबह 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा वैकल्पिक/गैर-आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की है, जब तक कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है.
इसके अलावा एसोसिएशन ने मांग की है कि मामले की जांच के लिए एक केंद्रीय एजेंसी की तत्काल नियुक्ति, केंद्रीय संरक्षण अधिनियम की स्थापना, सभी चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों की तत्काल ऑडिट और भर्ती और संबंधित अस्पतालों में स्थापित कुल सीसीटीवी कैमरों की विस्तृत रिपोर्ट की मांग पूरी नहीं होती है.
Rape-murder of a PG trainee woman doctor at RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata | BMC MARD (Maharashtra Association of Resident Doctors) announces the suspension of elective/non-emergency medical services by resident doctors from 8 am on August 13 until the acceptance… pic.twitter.com/Hnm0hbdnmF
— ANI (@ANI) August 12, 2024
क्या है घटना?
8-9 अगस्त की दरमियानी रात को आरजी कर अस्पताल में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में PG सेकेंड ईयर की स्टूडेंट के साथ रेप और हत्या की घटना हुई. इसके बाद से अस्पताल के डॉक्टरों में आक्रोश है. फेडरेशन ऑफ रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को इस घटना को लेकर चिट्ठी लिखी है. एसोसिएशन ने कहा कि 24 घंटे में एक्शन नहीं लिया गया तो मामला और बढ़ेगा और मेडिकल सेवाएं भी बंद कर दी जाएगी.
शनिवार (10 अगस्त) को आरोपी संजय को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. उसे सियालदह कोर्ट में पेश किया गया था. 23 अगस्त को कस्टडी खत्म होगी.
ये भी पढ़ें: